जलगांव में रेल हादसा : पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत

जलगांव में रेल हादसा : पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत

Pushpak Express Train : महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ रेल यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर अपने डिब्बे से बाहर आ गए थे। इसी दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गए हैं।

इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन पुलिंग के बाद पटरी पर आए अन्य ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन ने कुचल दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस के 11 यात्रियों की इस हादसे में मौत हो गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन यात्रियों को दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने टक्कर मारी।

नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेदाम ने बताया कि जिस समय कर्नाटक एक्सप्रेस ने पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को टक्कर मारी, तब वो रेलवे ट्रैक पर थे। कर्नाटक एक्सप्रेस पुष्पक एक्सप्रेस के बराबर वाले ट्रैक से ही गुजर रही थी। उन्होंने बताया कि एडिश्नल एसपी, कलेक्टर और सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन डीआरएम और रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं। रेलवे की वैन और एंबुलेंस भी आ रही हैं। 

यह भी पढ़े महिला सिपाही ने किया सुसाइड, कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश

शाम करीब चार बजे हुआ हादसा
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेन हादसा शाम करीब चार बसे जलगांव से तकरीबन पचास किलोमीटर दूर पचुरा तालुका में परधाडे रेलवे स्टेशन के पास हुआ। रेलवे के अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि भुसावल के DRM हादसे वाली जगह पर रवाना हो गए हैं। एक मेडिकल टीम भी वहां भेजी गई है। रेलवे मेडिकल टीम और रेस्क्यू टीम भी वहां पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि लगभग 30-35 यात्री घबराकर चलती ट्रेन से कूद गए, जिनमें से कुछ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

यह भी पढ़े Ballia News : जिला पंचायत राज अधिकारी ने बदला 27 सचिवों का कलस्टर, ताकि...

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने से कहा, “हमारी प्रारंभिक जानकारी है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सिल’ या ‘ब्रेक बाइंडिंग’ की वजह से चिंगारी निकली और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच दी और कुछ पटरियों पर कूद गए। उसी समय पास की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी।”

अमित शाह ने जताया दुख
ट्रेन हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है। इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर हादसे की जानकारी ली है। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
जलगांव में हुए इस रेल हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ ने दुख जताया है। यूपी सीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के लिए इलाज के आदेश भी दिए हैं। 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

27 January Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना सोमवार, पढ़ें Aaj Ka Rashifal 27 January Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना सोमवार, पढ़ें Aaj Ka Rashifal
मेषआज का दिन मेष राशि के लिए करियर के लिहाज से सुखद है। नौकरीपेशा जातकों को आज नौकरी के प्रयास...
सनबीम बलिया में अत्यंत उल्लास और हर्ष के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
बलिया में शिक्षक की अनोखी पहल, बैग और ड्रेस संग स्वेटर पाकर मुस्कुराया बचपन
76वें गणतंत्र दिवस पर CRPF को सर्वाधिक वीरता पदक, मरणोपरांत बलिया का लाल सम्मानित
महिला सिपाही ने किया सुसाइड, कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश
Ballia News : बुझ गया स्वास्थ्य विभाग का सितारा, Road Accident में डॉ एके स्वर्णकार की मौत
बलिया पुलिस को रेलवे स्टेशन पर मिली सफलता : अपहृता बरामद, पाक्सो एक्ट में दो गिरफ्तार