परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये 20 ट्रेनें, बलिया से चलने वाली गाड़ियां भी शामिल
On
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के अवसर पर 28 फरवरी, 2025 तक 10 जोड़ी गाड़ियों का प्रयागराज जं. स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव के साथ मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया गया है।
मार्ग परिवर्तन
-दानापुर से 12 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 00.40 बजे पहुँचकर 00.45 बजे छूटेगी।
-उधना से 25 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 04.00 बजे पहुँचकर 04.05 बजे छूटेगी।
-पटना से 14 जनवरी से 25 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 00.45 बजे पहुँचकर 00.50 बजे छूटेगी।
-एरणाकुलम से 22 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.45 बजे पहुँचकर 21.50 बजे छूटेगी।
-छपरा से 21 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 05.26 बजे पहुँचकर 05.31 बजे छूटेगी।
-जालना से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं बनारस स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.45 बजे पहुँचकर 21.50 बजे छूटेगी।
-पुणे से 13 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.10 बजे पहुँचकर 16.15 बजे छूटेगी।
-बनारस से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.55 बजे पहुँचकर 08.00 बजे छूटेगी।
-राँची से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 18609 राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 10.30 बजे पहुँचकर 10.35 बजे छूटेगी।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं. एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.45 बजे पहुँचकर 15.50 बजे छूटेगी।
-अहमदाबाद से 12 जनवरी से 23 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी जं. एवं काशी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.00 बजे पहुँचकर 20.05 बजे छूटेगी।
-पटना से 14 जनवरी से 25 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी काशी, वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.55 बजे पहुँचकर 19.00 बजे छूटेगी।
-सिकंदराबाद से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, भुल्लनपुर एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 10.22 बजे पहुँचकर 10.27 बजे छूटेगी।
-दानापुर से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., भुल्लनपुर, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.15 बजे पहुँचकर 20.20 बजे छूटेगी।
-दादर से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं बनारस स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे छूटेगी।
-दादर से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं बनारस स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे छूटेगी।
-बलिया से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.10 बजे पहुँचकर 22.15 बजे छूटेगी।
-गोरखपुर से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.10 बजे पहुँचकर 22.15 बजे छूटेगी।
-रामेश्वरम से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22535 रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं. एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.45 बजे पहुँचकर 21.50 बजे छूटेगी।
-बनारस से 12 जनवरी से 23 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22536 बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 23.05 पहुँचकर 23.10 बजे छूटेगी।
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : ट्रक की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, युवक की दर्दनाक मौत
14 Jan 2025 20:36:50
Ballia News : नगरा मार्ग स्थित राघोपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक...
Comments