बलिया : स्मृतियों को संजोने गंगा सागर रवाना हुए राजू रंजन पांडे, करेंगे 5000 लोगों संग खिचड़ी भोज
बैरिया, बलिया : क्षेत्र के टोला डोमन राय गांव निवासी प्रख्यात समाजसेवी व कोलकाता के मेयर रहे सच्चिदानन्द पांडे द्वारा स्थापित जमीदार संघ द्वारा स्व. सच्चिदानंद पांडेय व उनके भतीजा स्व. वशिष्ट पाण्डेय की स्मृति को अक्ष्क्षुण बनाये रखने के लिए इस वर्ष 500 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ राजू रंजन पांडे गंगासागर रवाना हुए हैं, जो 13 व 14 जनवरी को कपिल मुनि के आश्रम में गंगासागर के पास 5000 लोगों के बीच खिचड़ी का भोज करेंगे।
इस भोज में भूखे जरूरतमंदों को दो दिनों तक नि:शुल्क भोजन नाश्ता कराया जाएगा। वही उन्हें कंबल व अन्य जरूरत की वस्तुएं भेंट की जाएगी। इलाज व अन्य तरह के सुविधा भी वहां मौजूद रहेगा। सन् 1945 से जारी यह कार्यक्रम सन् 2025 में भी जारी है, जो आगे भी जारी रहेगा। इस पुनीत कार्य में कोलकाता बड़ा बाजार, पुणे व अन्य जगहों के व्यवसायी भी शामिल रहते हैं। योगी सिंह, टुनटुन सिंह, विद्यासागर तिवारी, दयाल मिश्र, कौशल किशोर पाण्डेय आदि ऐसे नाम है, जो शुरू से ही इस संस्था से जुड़े हुए हैं।सन् 1945 से जारी खिचड़ी भोज एक बार फिर पश्चिम बंगाल के गंगासागर तट पर किया जा रहा है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments