बलिया : कम्पोजिट स्कूल के छह बच्चों ने टॉप 50 में बनाई जगह, सरकार चार साल देगी वजीफा, शिक्षकों ने कुछ यूं किया उपलब्धि का सम्मान
National Income and Merit Based Scholarship Examination 2025




Ballia News : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा 2025 में शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कम्पोजिट विद्यालय वैना के छह मेधावियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। सभी मेधावियों की रैंक टॉप 50 है। विद्यालय के बच्चों की शानदार उपलब्धि का सम्मान शिक्षकों ने मिठाई खिलाने के साथ ही माला पहनाकर किया। उनकी प्रतिभा को सराहा। मनोबल बढ़ाया, ताकि उनकी सफलता की तारत्मयता बनीं रहे।
हर वर्ष आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद के 251 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। इसमें शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कम्पोजिट विद्यालय वैना की अर्चना साहनी, आलोक गिरि, विनय कुमार, प्रीति गुप्ता, अनीश कुमार भारती व गोरख कुमार भी शामिल हैं। विद्यालय के इन मेधावियों की सफलता पर सभी शिक्षक गदगद है। प्राभारी प्रधानाध्यापक अंजना श्रीवास्तव के साथ ही सहायक अध्यापक सरवत अफरोज, संध्या सिंह, ममता सिन्हा, धीरेन्द्र राय, कुमार प्रशांत, प्रीतम गुप्ता व अरमान अली ने शिक्षकों ने बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया।

Related Posts
Post Comments

Comments