बलिया : पत्रकार की छोटी बहन का असामयिक निधन, चहुंओर शोक की लहर 

Untimely death of journalist's younger sister

बलिया : पत्रकार की छोटी बहन का असामयिक निधन, चहुंओर शोक की लहर 

दुबहड़, बलिया : वरिष्ठ पत्रकार इमरान खान की छोटी बहन नरगिश खान (30) का निधन बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार थीं। उनके निधन की खबर से परिवार और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई। नमाज-ए-जनाजा बसंतपुर में अदा की गई, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत कर उन्हें अंतिम विदाई दी। परिजनों और शुभचिंतकों ने दिवंगत आत्मा की मग़फिरत के लिए दुआ की। मां के असमय इंतकाल से 7 वर्षीय पुत्र आकिब खान तथा 3 वर्षीय पुत्री मन्नत खान बिलखते नजर आये। 

Tags:

Post Comments

Comments