बलिया की तीन खबरें : बीडीओ ने संभाला कार्यभार, चाकूबाजी में पांच नामजद




नवागत खंड विकास अधिकारी ने संभाला कार्यभार
Ballia News : नवागत खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने गुरुवार को बांसडीह ब्लाक में कार्यभार ग्रहण किया। इसके साथ ही बीडीओ ने विकास खंड में रुके हुए कार्यों को शुरू कर दिया। कहा कि पारदर्शिता, कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी मेरा मूल मंत्र है। किसी भी कीमत पर मैं पारदर्शिता और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करूंगा। शासन के निर्देशानुसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना मेरा लक्ष्य होगा। मनोज कुमार गोरखपुर से स्थानांतरित होकर बलिया आये हैं। जनपद में उनकी बांसडीह खंड विकास अधिकारी के पद पर पहली तैनाती है।
धरना जारी नदी कटान बचाओ संघर्ष समिति का अनिश्चित कालीन धरना गुरूवार को सुल्तानपुर गांव में तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना में अध्यक्ष अंजू, कंहैया शाही, लक्ष्मण पाण्डेय, अमरनाथ यादव, गरीब राजभर, राहुल वर्मा, श्रीराम भारती, रजनीश यादव, विजय बहादुर यादव, सुरेंदर राम, राम प्रवेश पसवान आदि थे।
चाकूबाजी मामले में पांच नामजद बांसडीह कस्बा के पश्चिम टोला मुहल्ले में हुई मारपीट व चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने घायल युवक के भाई की तहरीर पर पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। श्याम किशोर ने आरोप लगाया हैं कि वार्ड नं. 10 के अंकित, राधा, रितेश उसके घर के सामने शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे। उन्हें मना करने पर अपने दो अन्य साथियों गोलू व रोहित को साथ लेकर उसके भाई हंसराज को घेरकर मार-पीट तथा चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मेरे भाई का इलाज वाराणसी में चल रहा है। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


Comments