Ballia News : 40 लाख की हेरोइन के साथ स्कार्पियो में पकड़े गये युवक

Ballia News : 40 लाख की हेरोइन के साथ स्कार्पियो में पकड़े गये युवक

बलिया : कोतवाली पुलिस ने  200 ग्राम हेरोइन तथा एक स्कॉर्पियो के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। यह जानकारी शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने दी। बताया कि बरामदगी के आधार पर सभी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। वहीं, वाहन नं. बीआर 44 बीआर 1866 स्कार्पियो को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

एएसपी ने बताया कि उप निरीक्षक  आदर्श श्रीवास्तव, गिरीजेश सिंह व हितेश कुमार मय हमराह हेड कां. मुकेश कुमार, विनोद यादव व आसीफ जमाल, कां. आशीष पाण्डेय, विजय यादव, शाश्वत पाण्डेय, मनीष शुक्ला, शत्रुघन कुमार, पुनित चौरसिया के साथ जनेश्वर मिश्र सेतु स्थित पुलिस पिकेट पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग में मामूर थे, तभी  एक चार पहिया वाहन बिहार की तरफ से आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो कुछ दूर पहले ही गाडी को रोककर वाहन चालक पीछे मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पांच व्यक्तियों को पकड़ लिया।

पकडे गये व्यक्तियों में पिंटू कुमार पुत्र दिलीप शाह (निवासी बिहियां वार्ड नं. 14 थाना बिहियां जिला भोजपुर, आरा, बिहार), अरविन्द कुमार पुत्र सत्यनरायन यादव निवासी (टिपुरा वार्ड नं. 12 थाना बिहियां जिला भोजपुर, आरा, बिहार), लवकुश तिवारी पुत्र स्व. रवीन्द्र तिवारी (निवासी विशनपुरा वार्ड नं. 12 थाना उदवन्तनगर जिला भोजपुर, आरा, बिहार), मुन्ना कुमार पुत्र बालिस्टर ठाकुर (निवासी चन्दवा वार्ड नं. 14 थाना नवादा जिला भोजपुर, आरा, बिहार) व विकास कुमार तिवारी पुत्र मिथिलेश त्रिवेदी (निवासी धराहरा बिहियां वार्ड नं. 8 थाना बिहियां जिला भोजपुर, आरा, बिहार) शामिल है। पूछने पर सभी ने बताया कि उनके पास हेरोइन है, जिसको बेचने के लिए जा रहे थे। सभी व्यक्तियों के पास से 01-01 छोटी पन्नी में हेरोइन, 05 मोबाइल व 1100/- रुपये बरामद हुआ। प्रत्येक पन्नी में 40-40 ग्राम यानि 200 ग्राम हेरोइन पाया गया। 

यह भी पढ़े यात्रीगण ध्यान दें : 21 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े Ballia News : गलत धंधे में लिप्त एक महिला समेत दो गिरफ्तार, 15 के खिलाफ FIR

Post Comments

Comments

Latest News

18 जनवरी का राशिफल : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें Aaj Ka Rashifal 18 जनवरी का राशिफल : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें Aaj Ka Rashifal
मेषआज का दिन आपके लिए आत्म-विश्लेषण का है। अपने लक्ष्यों पर पुनर्विचार करें और नई योजनाएं बनाएं। करियर में सकारात्मक...
Ballia News : 18 जनवरी का सम्पूर्ण समाधान दिवस स्थगित
विधायक केतकी सिंह की पहल लाई रंग, 59.41 लाख से संवरेगा बलिया का यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
Ballia News : विकास पुरुष थे पं. बालेश्वर दुबे, पूर्व प्रधान की स्मृति में बंटा 501 कम्बल
Ballia News : असमय काल के गाल में समाये खंड शिक्षा अधिकारी को अर्पित की श्रद्धांजलि
Ballia News : चचेरे भाईयों को रौंदते हुए भाग निकला ट्रैक्टर, एक की मौत, दूसरा रेफर
Ballia News : 40 लाख की हेरोइन के साथ स्कार्पियो में पकड़े गये युवक