UP IAS Transfer : यूपी में 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 14 जिलों के बदले डीएम

UP IAS Transfer : यूपी में 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 14 जिलों के बदले डीएम

IAS Transfer In UP : यूपी सरकार ने गुरुवार की देर रात तीन मंडलों के मंडल आयुक्त तथा 14 जिलों के जिलाधिकारी समेत 31 आईएएस अफसर के तबादले किए हैं। मेरठ, आगरा, अलीगढ़ में नए मंडलायुक्त बनाए गए हैं। वहीं, मथुरा, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर नगर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और सुल्तानपुर के जिलाधिकारी बदले गए हैं।

सेल्वा कुमारी जे मंडलायुक्त मेरठ से सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या, नरेंद्र प्रसाद पांडे सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या से सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज बनाए गए हैं। सुहास एल वाई के पास सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग तथा महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का पदभार था। वह महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के अतरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिए गए हैं। वह सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण बने रहेंगे

इसी तरह रितु माहेश्वरी मंडलायुक्त आगरा से सचिव चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाई गई हैं। ऋषिकेश भास्कर यशोध मंडलायुक्त सहारनपुर से मंडलायुक्त मेरठ शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा से मंडलायुक्त आगरा, चंद्रप्रकाश सिंह जिलाधिकारी बुलंदशहर से डीएम मथुरा बनाए गए हैं।

यह भी पढ़े महाकुम्भ 2025 : इस रेल खंड पर आज से चलेगी एक जोड़ी कुम्भ स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारिणी

श्रुति अपर मुख्य कार्यपालिका अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से जिलाधिकारी बुलंदशहर, चैत्रा वी मंडलायुक्त अलीगढ़ से महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, संगीता सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से मंडलायुक्त अलीगढ़, अर्चना वर्मा विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से मुख्य कार्यपालक अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना बनाई गई हैं।

यह भी पढ़े Ballia News : 40 लाख की हेरोइन के साथ स्कार्पियो में पकड़े गये युवक

लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ से सचिव मुख्यमंत्री, विशाख जी जिलाधिकारी अलीगढ़ से जिलाधिकारी लखनऊ, संजीव रंजन जिला अधिकारी प्रतापगढ़ से जिलाधिकारी अलीगढ़ बनाए गए हैं। शिव सहाय अवस्थी विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से जिलाधिकारी प्रतापगढ़, अंकित कुमार अग्रवाल जिलाधिकारी बिजनौर से निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, जसजीत कौर अपर आयुक्त मेरठ से जिलाधिकारी बिजनौर और राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी कानपुर नगर से सचिव मुख्यमंत्री बनाए गए हैं।

जितेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी बागपत से जिलाधिकारी कानपुर नगर, अस्मिता लाल अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण से जिलाधिकारी बागपत बनाई गई हैं। इसी तरह नागेंद्र प्रताप जिलाधिकारी बांदा से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, जे रीभा निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण से जिलाधिकारी बांदा बनाई गई हैं।

इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद से सचिव कृषि, कृषि विभाग कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के साथ निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद बनाए गए हैं। दीपक मीणा डीएम मेरठ से डीएम गाजियाबाद, डॉ विजय कुमार सिंह जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से डीएम मेरठ बनाए गए हैं।

आशुतोष कुमार द्विवेदी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा से जिलाधिकारी फर्रुखाबाद, सत्येंद्र कुमार जिलाधिकारी बाराबंकी से विशेष सचिव मुख्यमंत्री, शशांक त्रिपाठी विशेष सचिव मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी बाराबंकी बनाए गए हैं। कृतिका ज्योत्सना जिलाधिकारी सुल्तानपुर से विशेष सचिव राज्य कर, कुमार हर्ष विशेष सचिव मुख्यमंत्री तथा विशेष सचिव नागरिक उड्डयन से जिलाधिकारी सुल्तानपुर, ईशान प्रताप सिंह विशेष सचिव मुख्यमंत्री से वर्तमान पद के साथ विशेष सचिव नागरिक उड्डयन तथा निदेशक नागरिक उद्यान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Post Comments

Comments

Latest News

Shocked News : सड़क हादसे में TV एक्टर ने गंवाई जान, बलिया के रहने वाले थे अमन Shocked News : सड़क हादसे में TV एक्टर ने गंवाई जान, बलिया के रहने वाले थे अमन
Ballia News : मनोरंजन जगत से जुड़ी मुम्बई से एक दुखद खबर सामने आई है। टीवी सीरियल ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम...
18 जनवरी का राशिफल : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें Aaj Ka Rashifal
Ballia News : 18 जनवरी का सम्पूर्ण समाधान दिवस स्थगित
विधायक केतकी सिंह की पहल लाई रंग, 59.41 लाख से संवरेगा बलिया का यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
Ballia News : विकास पुरुष थे पं. बालेश्वर दुबे, पूर्व प्रधान की स्मृति में बंटा 501 कम्बल
Ballia News : असमय काल के गाल में समाये खंड शिक्षा अधिकारी को अर्पित की श्रद्धांजलि
Ballia News : चचेरे भाईयों को रौंदते हुए भाग निकला ट्रैक्टर, एक की मौत, दूसरा रेफर