बलिया में भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस पर वीर नारियां सम्मानित
Ballia News : जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय में बुधवार को सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में 9वां सशस्त्रा सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस पर वीर सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर वीर नारी शिवकुमारी देवी पत्नी स्व. सुदामा यादव, आशा देवी पत्नी स्व. वीरेंद्र सिंह, पार्वती देवी, पत्नी स्व. राजेश कुमार यादव, राजवतिया देवी पत्नी स्व. रामकृपाल, तुलसी देवी पत्नी स्व. चौधरी प्रसाद, लक्ष्मीनिया देवी पत्नी स्व. रामनरेश, जानकी देवी पत्नी स्व. छितेश्वर सिंह, जमीरन पत्नी स्व. कदम, बनबसो देवी पत्नी स्व. गजाधर सिंह, सरली देवी पत्नी स्व. मकसूदन, फूल बसिया देवी पत्नी स्व. गौरी शंकर सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुनीता सुमन, श्याम नारायण यादव, शिव संकर सिंह, प्रेम शंकर यादव, राधा कृष्ण यादव और धीरज कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments