परियोजना निदेशक ने किया पौधारोपण, हरियाली से भरा होगा बलिया का पेंशनर पार्क
Ballia News : कोषागार स्थित शिव मंदिर के बगल में खाली पड़ी जमीन में ‘पेंशनर पार्क’ विकसित किया जा रहा है। वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे के विशेष प्रयास से विकसित हो रहे इस पार्क में आए दिन किसी न किसी अधिकारी द्वारा पौधारोपण कराया जा रहा है। बुधवार को परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी ने आम का पौधा लगाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई।
वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री दुबे ने बताया कि यह जमीन पहले खंडहर के रूप में थी, जिसकी पहले तो साफ-सफाई कराई गई और उसके बाद इसमें पेंशनरों के बैठने के लिए पेंशनर पार्क स्थापित करने की योजना बनी। इसके तहत सबसे पहले इसमें योजनाबद्ध तरीके से पौधारोपण किया जा रहा है। ट्री-गार्ड के जरिए इन पौधों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कराई जा रही है। बहुत जल्द यह पार्क अपने बेहतर स्वरूप में सामने दिखेगा। इस अवसर पर कैशियर रामचंद्र, राजेंद्र प्रकाश, सरोज कुमार आज़ाद, दुर्गेश कुमार सहित कोषागार कर्मी मौजूद थे।
Comments