Ballia News : नहीं पूरी हुई मांगें, क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने किया रेल चक्काजाम का ऐलान
-क्षेत्रीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने बैठक करके लिया निर्णय
-फेफना बाजार में जुलूस निकालकर स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन
Ballia News : क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना की बैठक जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में हुई, जिसमें रेल प्रशासन द्वारा हुए समझौते का क्रियान्वयन नहीं किये जाने पर 8 दिसंबर को रेल चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया। इससे पहले समिति के सदस्य फेफना चौराहा से गड़वार रोड होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया। फिर समिति के सदस्य क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम होते हुए पुनः जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में पहुंचे।
संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण, वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति सुविधाए बहाल करने, टिकट खिड़की, आरक्षण खिड़की एवं यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण प्लेटफार्म से बाहर करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष समिति द्वारा विगत एक अगस्त से आंदोलन प्रारंभ हुआ था। धरना प्रदर्शन के 41वें दिन 10 सितंबर को रेल प्रशासन से समझौता हुआ।
समझौते के क्रियान्वयन के लिए तीन माह का समय निर्धारित किया गया, लेकिन इस सम्बन्ध में अभी तक कोई सूचना संघर्ष समिति को नहीं दी गई। ऐसे में समय सीमा समाप्त होने के बाद हम 8 दिसंबर को रेल का चक्का जाम करने को बाध्य होंगे। श्री सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्रवाई न किया जाना न केवल संघर्ष समिति के साथ, बल्कि जनप्रतिनिधियों के साथ भी विश्वासघात है।
जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि अपनी मर्यादा को तार-तार करने वाले रेल प्रशासन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संघर्ष समिति के साथ चक्का जाम में जनबल के साथ शामिल हो। इस अवसर पर तेज नारायण, राजेश, संतोष सिंह, अभिषेक सिंह, सतीश उपाध्याय, संतोष गुप्ता, अभय नारायण यादव, विनोद गुप्ता, समर बहादुर यादव आदि मौजूद रहे।
...तब मिला था माननीयों का समर्थन
बता दें कि रेलवे आंदोलन का राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, सांसद सनातन पांडे, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नु, संयुक्त किसान मोर्चा बलिया सहित कांग्रेस, बसपा, आप सभी पार्टियों ने समर्थन किया था। फेफना के विधायक तथा सपा के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव समझौते में खुद शामिल थे।
नवीन कुमार गुप्ता
Comments