किटी पार्टी कर बढ़ाया मेलजोल, IAS की पत्नी बताकर महिला ने ठगे 1.5 करोड़

किटी पार्टी कर बढ़ाया मेलजोल, IAS की पत्नी बताकर महिला ने ठगे 1.5 करोड़

यूपी की राजधानी के इंदिरा नगर में आलिशान कोठी, बीएमडब्ल्यू और दूसरी कई महंगी गाड़ियां, लग्जरी लाइफ और फिर इन सब के ऊपर कोई महिला ये बताए कि उसका पति IAS है तो भला ऐसी महिला ठग हो सकती है। इस बारे में मुश्किल ही किसी को ख्याल आएगा। अपने इसी लाइफस्टाइल का दिखावा कर लखनऊ में एक महिला ने अलग-अलग दस महिलाओं से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर ली। 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में एक जालसाज महिला ने खुद को आईएएस अफसर की पत्‍नी बताकर कुछ दूसरी महिलाओं से जान पहचान बढ़ाई। उसने किटी पार्टी का एक ग्रुप बनाया और उसमें आएदिन किटी पार्टी करने लगी। इस महिला ने धीरे-धीरे इन महिलाओं से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर ली। जब महिलाओं को ठगने का अंदाजा हुआ तो उन्‍होंने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले का खुलासा कैसे हुआ, ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

इस साल मार्च में जालसाज महिला रश्मि ने पुलिस में चार महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। रश्मि ने अपनी शिकायत में बताया कि नेहा गाडरू, अनामिका, प्रिया और हरप्रीत ने उसके घर से ब्‍लैंक चेक चुरा लिया है। इस चेक का प्रयोग बहुत गलत तरीके से उन्‍होंने किया। पुलिस ने इस शिकायत की जांच शुरू की और रश्मि को पूछताछ के लिए बुलाया। रश्मि अपने घर से चेक चोरी की घटना साबित नहीं कर पाई। रश्मि ने जिन महिलाओं के ऊपर आरोप लगाया था, उन्‍होंने बताया कि रश्मि ने उनसे 18 लाख रुपये लिए थे। बहुत दबाव बनाने के बाद पांच लाख रुपये ही वापस किए। बकाया 13 लाख मांगने पर रश्मि महिलाओं को उल्‍टे फंसाने की धमकी देने लगी।

यह भी पढ़े बलिया : मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में अध्ययनरत इन 18 अभ्यर्थियों को मिली सफलता

इंदिरा नगर में आलीशान कोठी, पांच महंगी कारें
पुलिस की जांच में सामने आया कि रश्मि सिंह कई और महिलाओं से भी पैसे ठग चुकी है। उसकी इंदिरा नगर के बाल विहार कॉलोनी में कोठी है। घर में करीब पांच महंगी कारें हैं। वह बिजनेसमैन की पत्नियों से दोस्‍ती गांठती थी। धीरे धीरे जान पहचान बनाकर किटी पार्टी का आयोजन करती थी। रश्मि ने महिलाओं के पैसे को म्‍यूचुअल फंड में लगाने का झांसा दिया।

यह भी पढ़े पति की हत्या में पत्नी और प्रेमी को आजीवन कारावास

रश्मि की किटी पार्टी में 10 महिलाएं शामिल थीं। वह सभी से लाखों रुपये कैश लेती थी। कभी किसी से ऑनलाइन पैसा नहीं लेती थी। पीड़ित महिलाओं में से एक महिला अनामिका ने बताया कि पैसे वापस मांगने पर रश्मि आत्‍महत्‍या कर पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी थी। डीसीपी नार्थ जोन आरएन सिंह ने बताया कि जालसाज महिला रश्मि के खिलाफ ठगी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े हत्या के प्रयास में शामिल दो अभियुक्तों के घर पर नोटिस चस्पा, बलिया पुलिस ने कराई मुनादी

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में रोडवेज बस और जीप में भीषण टक्कर, सड़क पर मची चीख-पुकार ; डेढ़ दर्जन घायल बलिया में रोडवेज बस और जीप में भीषण टक्कर, सड़क पर मची चीख-पुकार ; डेढ़ दर्जन घायल
Ballia Road Accident : बलिया मऊ मार्ग पर स्थित संवरूपुर गांव के पास शुक्रवार को रोडवेज बस और जीप की...
Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में मिला अनजान व्यक्ति का शव
बलिया : मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में अध्ययनरत इन 18 अभ्यर्थियों को मिली सफलता
Coffee With Alone : देश भर में रिलीज हो रही हैं सुनील पाल की धमाकेदार फिल्म
बलिया आरा नई रेल लाइन समेत दो परियोजनाओं को लेकर पूर्व सांसद ने दी बड़ी खुशखबरी
किटी पार्टी कर बढ़ाया मेलजोल, IAS की पत्नी बताकर महिला ने ठगे 1.5 करोड़
इंडिया गेट पर टॉवल में मॉडल ने किया अश्लील डांस, Video Viral