Ballia News : धरा पर कदम रखते ही नवजात बेटी को धकेला मौत के मुंह, फरिश्ता बनकर पहुंचे ये लोग

Ballia News : धरा पर कदम रखते ही नवजात बेटी को धकेला मौत के मुंह, फरिश्ता बनकर पहुंचे ये लोग

बलिया : रात के अंधेरे में तालाब के किनारे झुरमुटों के बीच लावारिस हालत में छोड़ी गई एक नवजात बच्ची ग्रामीणों को सुबह सुरक्षित हालत में मिली। मामला खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा (पटखौली) स्थित बड़ा पोखरा के पास का है। नवजात बच्ची मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आस-पास के लोगों ने उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार चल रहा है। बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित बताई जा रही है। उधर घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है।

शुक्रवार की सुबह 6 बजे मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को बड़े पोखरे के पास लगे झुरमुटों से किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी मिली। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। वहीं नवजात बच्ची मिलने की सूचना पर काफी संख्या में लोग जुट गए और उसे तत्काल स्थानीय निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां वह उपचाराधीन है।

इस संबंध में स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शी विनोद सिंह, नीरज सिंह, अनिल गुप्ता, अहमद रजा और प्रभा शंकर मिश्र ने बताया कि नवजात की स्थिति काफी नाजुक थी। इसे रात के अंधेरे में किसी ने यहां छोड़ दिया था। वहीं ग्रामीणों में मां की निर्ममता को लेकर तरह तरह की चर्चा होती रही। घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।

उधर, हॉस्पिटल के चिकित्सक ने बताया कि बच्ची को जब लाया गया था तब उसका शरीर पूरी तरह ठंडा पड़ गया था और ऑक्सीजन की काफी कमी थी। तत्काल उसका उपचार शुरू किया गया। बच्ची अब खतरे से बाहर है। इस संबंध में एसएचओ खेजुरी अनिता सिंह का कहना था कि मामले की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े बलिया में रोडवेज बस और जीप में भीषण टक्कर, सड़क पर मची चीख-पुकार ; डेढ़ दर्जन घायल

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की जयंती पर समाजवादियों ने अस्पताल में बांटे फल Ballia News : धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की जयंती पर समाजवादियों ने अस्पताल में बांटे फल
बलिया : सपा संस्थापक देश के पूर्व रक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर...
बलिया में 25 नवम्बर को होगा जनपदीय सीनियर बालक कबड्डी टीम का चयन
Ballia News : धरा पर कदम रखते ही नवजात बेटी को धकेला मौत के मुंह, फरिश्ता बनकर पहुंचे ये लोग
बलिया में रोडवेज बस और जीप में भीषण टक्कर, सड़क पर मची चीख-पुकार ; डेढ़ दर्जन घायल
Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में मिला अनजान व्यक्ति का शव
बलिया : मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में अध्ययनरत इन 18 अभ्यर्थियों को मिली सफलता
Coffee With Alone : देश भर में रिलीज हो रही हैं सुनील पाल की धमाकेदार फिल्म