बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा हैवान पिता

बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा हैवान पिता

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी उस हैवान पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो करीब दो माह पूर्व अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, दो नवंबर 2024 को लोक मर्यादा को तार-तार कर अपनी नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई थी। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना से आहत पीड़िता की माता की तहरीर पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। हालांकि घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसकी खोजबीन की जा रही थी। एसएचओ विपिन सिंह ने बताया कि अभियुक्त को बिशुनपुरा चट्टी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े बलिया में ट्रेन से कटकर एक की मौत... नहीं हो सकीं शिनाख्त

Post Comments

Comments