एक क्लिक में पढ़ें बलिया की पांच खबरे
Aakash Educational Services branch launched




67 केंद्रों पर होगी गेहूं खरीद
Ballia News : प्रदेश सरकार की ओर से जिले में 15 मार्च से 67 केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी की जायेगी। विपणन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले एक मार्च से गेहूं की खरीद की जानी थी, लेकिन जिले में गेहूं की फसल तैयार होने के कारण अब 15 मार्च से खरीदारी शुरू की जायेगी। किसान गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण करा रहे हैं।
ऋण के लिए दिव्यांगजन करें आवेदन
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि विभाग की ओर दिव्यांगजनों के लिए संचालित दुकान निर्माण और संचालन योजना के लाभ के लिए पात्र दिव्यांगजन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत 10 हजार की धनराशि दी जाती है, जिसमे 7500 ऋण तथा 2500 रुपये अनुदान का प्राविधान है। ऋण की धनराशि पर चार फीसदी वार्षिक ब्याज देना होगा। उन्होंने पात्र दिव्यांगजनों से आवेदन की अपील की है।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज की शाखा लांच
नीट और जेईई की तैयारी के लिए अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने जिले में अपनी शाखा लांच की है। मंगलवार को इसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया। संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर शिवनाथ कुमार ने बताया कि वर्तमान में आकाश इंस्टीट्यूट भारत में 400 क्लास रूम संचालित करता है।
जबरन पैसा मांगने पर ग्रामीणों ने आठ को दबोचा
फेफना थाना क्षेत्र के गंगहरा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक महिला समेत आठ लोगों को पकड़ लिया। लोगों ने सभी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि बोलेरो से एक महिला समेत आठ लोग गांव के जितेंद्र सिंह के यहां पहुंचे। वह बधाई में रुपये व गहना मांगने लगे। नहीं देने पर बच्चे को लेकर जाने लगे। इसके बाद महिलाओं ने शोर मचाया तो लोगों ने घेर लिया। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। आरोपी मऊ जनपद के कोपागंज के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
तीन गोवंश के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार
सिकन्दरपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को मालवाहक पर लदे तीन गोवंश के साथ पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता रूद्रवार नहर पुलिया के पास मिली। पुलिस ने गोवध निवारण व पशु कुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी सूरज कुमार पुत्र रामविलास राम (निवासी ग्राम कुसही हरनाटार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया) का चालान न्यायालय कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Comments