बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दिया होली गिफ्ट, 5 मार्च से दौड़ेगी लखनऊ टू छपरा वंदेभारत ट्रेन

Railways gave Holi gift to Ballia and Ghazipur

बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दिया होली गिफ्ट, 5 मार्च से दौड़ेगी लखनऊ टू छपरा वंदेभारत ट्रेन

बैरिया, बलिया : सफर के मामले में एक अच्छी खबर है। रेल प्रशासन ने होली को देखते हुए यात्री सुविधाओं को लेकर एक बार फिर सजगता दिखाते हुए छपरा लखनऊ के बीच बंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 02270/02269 लखनऊ (उत्तर रेलवे)-छपरा-लखनऊ (उत्तर रेलवे) वंदे भारत त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन 05 से 17 मार्च, 2025 तक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को 12 फेरों के लिये किया जायेगा।

02270 लखनऊ (उत्तर रेलवे)-छपरा वंदे भारत त्यौहार विशेष गाड़ी 05 से 17 मार्च, 2025 तक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 14.15 बजे प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16.07 बजे, वाराणसी जं. से 18.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.35 बजे, बलिया से 20.25 बजे तथा सुरेमनपुर से 20.57 बजे छूटकर छपरा 21.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 02269 छपरा-लखनऊ (उत्तर रेलवे) वंदे भारत त्यौहार विशेष गाड़ी 05 से 17 मार्च, 2025 तक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.01 बजे, वाराणसी जं. से 02.35 बजे तथा सुल्तानपुर से 04.50 छूटकर लखनऊ (उत्तर रेलवे) 06.30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में वंदे भारत के कुल 08 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़े बलिया में हत्या का प्रयास पड़ा भारी, पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

शिवदयाल पांडेय मनन

यह भी पढ़े Ballia News : युवती ने चुनीं मौत की राह, मगर क्यों ?

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News