बलिया आरा नई रेल लाइन समेत दो परियोजनाओं को लेकर पूर्व सांसद ने दी बड़ी खुशखबरी
बैरिया, बलिया : बलिया आरा नई रेल लाइन को बनाने में करीब 2300 करोड़ का खर्च आएगा। इस धनराशि को भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने मंजूर कर दिया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले वित्तीय वर्ष में रेलवे लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर डिवीजन के अंदर इस रेल लाइन को लिया गया है। इस कार्य की कार्यदायी संस्था गति शक्ति होगी।
उक्त जानकारी देते हुए पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने शुक्रवार को सोनबरसा स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि इसके लिए लगातार मैं रेल अधिकारियों व रेल मंत्री के संपर्क में हूं। मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द इस रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो जाए। सर्वे व डीपीआर का काम पूरा हो गया है। टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
पूर्व सांसद ने स्पष्ट किया कि पहले इसे बलिया से आरा के जगजीवन हाल्ट तक ले जाने की योजना थी, किंतु आरा और बक्सर के लोगों की मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन को इस रेल लाइन से जोड़ने की संभावनाओं की जांच कर रहा है। इसका भी सर्वे हो चुका है। अगर इस रेल लाइन को रघुनाथपुर में जोड़ा जाएगा तो बक्सर से भी बलिया के लिए रघुनाथपुर के रास्ते ट्रेनों का आवागमन आसान हो जाएगा।
पूर्व सांसद ने कहा कि इस बाबत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से हम लगातार संवाद कर रहे हैं। यह रेल लाइन इसलिए जरूरी है कि इंदिरा जी की सरकार में 50 के दशक में तत्कालीन रेल मंत्री राम शुभग सिंह बनवाना चाह रहे थे। किंतु नहीं बनवा पाए। उनके इच्छा को मैंने पूरा करने का संकल्प लिया है। वही इस नए रेल लाइन से आरा और बलिया के दियारा क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। पूर्व सांसद ने कहा कि इस रेल लाइन पर आठ रेलवे स्टेशन जवही के सामने गंगा पर पुल व छोटे-छोटे पुलियों का नक्शा का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।
नया विद्युत सब स्टेशन का होगा निर्माण
उर्जा के क्षेत्र मे बलिया संसदीय क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्र में एक-एक नया विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होगा। वही विद्युत लाइन की गुणवत्ता में सुधार, लो वोल्टेज से निजात, विद्युत वितरण व विद्युत संरचना की गुणवत्ता को ठीक करने के लिए भारत सरकार ने 472 करोड़ रूपया स्वीकृत किया है। इसकी जानकारी ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव शशांक मिश्रा ने पत्र लिखकर पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को भेजा है।
संयुक्त सचिव ने बताया है कि 18 दिसंबर 2023 में आपके द्वारा अलग से किसानों के लिए बिजली फीडर बनाने व बिजली में सुधार तथा नए विद्युत सब स्टेशन बनाने के लिए पत्र भेजा गया था। उसी के क्रम में यह स्वीकृति हुई है। ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव शशांक शेखर मिश्रा का पत्र पत्रकारों के समक्ष रखते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि बैरिया, बलिया, फेफना, मोहम्मदाबाद व जहुराबाद पांचों विधानसभा क्षेत्र में एक-एक नया विद्युत सब स्टेशन बनेगा।
यह विद्युत सब स्टेशन लालगंज के लिए स्वीकृत विद्युत सब स्टेशन के अतिरिक्त होगा। पूर्व सांसद ने कहा कि बिजली सुधार से विकास को गति मिलेगी। लोगों को असुविधाओं में कमी आएगी। सांसद ने एक बार फिर किसानों से मोटे अनाज की खेती और आमदनी के हिसाब से बचत करने का सुझाव दिया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments