नये कलेवर में दिखेगा बलिया नगर, ये हैं डीएम का मास्टर प्लान
Ballia News : बलिया नगर पालिका को अतिक्रमणमुक्त और यातायात की दृष्टि से सुगम बनाने के लिए व्यापारियों और संबंधित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि बलिया शहर की प्रमुख मार्गों, जिससे आमजन का अधिक आवागमन होता है, उन मार्गों को जाम की समस्या व अतिक्रमण से मुक्त कर यातायात की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास हैं।
प्रयास है कि बलिया को एक अच्छे शहर के रूप में विकसित किया जाय। बलिया आने वाले लोगों को भी एक अच्छा अनुभव हो। रेलवे ओवर ब्रिज को आकर्षक कलर कराया जाएगा। रेलवे ओवरब्रिज के नीचे के डिवाइडर पर फूल पौधे लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी रेहड़ी/पटरी वाले को बेरोजगार करना नहीं है। किसी व्यापारी को परेशान करना नहीं है। व्यापारी व आमजन के सहयोग से बलिया शहर को एक बेहतर शहर बनाना है। आमजन को आगामी दो माह में बलिया शहर अतिक्रमण मुक्त एवं यातायात की सुदृढ़ व्यवस्था के रूप में मिलेगा। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं/सुझावों को भी सुना। व्यापारियों ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग किया जाएगा।
नगर पालिका बलिया को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कार्य योजना प्रस्तुत
(1) व्यापारी अपने सामान को अपनी दुकान की सीमा में लगाए।
(2) साइनेज, बोर्ड को पटरी पर न लगाए।
(3)गाड़ी को पटरी के किनारे लगाए। रोड पर ना लगाए।
(4) ठेले को बीच रास्ते में न लगाए।
(5) बालू, सीमेंट, ईट आदि रोड पर न रखें।
(6) सार्वजनिक स्थान पर बैनर न लगाए।
(7) दुकान के सामने कुड़ा ना फैलाये।
(8) लोडिंग अनलोडिंग का समय निश्चित करें।
-नवीन मार्गों का निर्माण किया जा रहा है जैसे ओवर ब्रिज के नीचे नवीन रास्ते का निर्माण किया जा रहा है इसके अतिरिक्त नगर पालिका बलिया में कई 30- 40 फीट रास्तों को चिन्हित किया जा रहा है जहां से दो पहिया वाहन आसानी से जा सकते हैं, प्रगति लाई जाएगी।
-पूर्व में संचालित रास्तो के चौड़ीकरण का कराया जा रहा है, जिसमें जगन्नाथ चौराहे से लेकर माल्देपुर तक निर्माण जारी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
-प्रमुख चौराहों को चौड़ीकरण करने के साथ में सुंदरीकरण किया जाएगा इसमें चित्तू पांडे चौराहा मध्य में होने के कारण जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसे सहमति से स्थानांतरित करने का भी कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। साथ ही स्टेडियम के बगल में महाराणा प्रताप चौराहा सहित 10 से अधिक चौराहा का निर्माण शासकीय धन एवं बैंकों के सहयोग से कराया जाएगा।
-ई रिक्शा चालकों के लिए रूट निर्धारित किया जाएगा। ई-रिक्शा को विभिन्न रंगों से चिन्हित करते हुए रूट को सुनिश्चित किया जाएगा।
-वन वे रूट, रूट डायवर्जन तथा ट्रैफिक लाइटों का भी प्रयोग किया जाएगा। यातायात पुलिस की भी व्यस्ततम प्रमुख चौराहों /प्रमुख स्थलों पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
-छोटे व्यापारियों ठेले वालों सब्जी और फल मंडी आदि को व्यवस्थित रूप से स्थल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 15 से अधिक गलियां चिन्हित की गई हैं जिन्हें विकसित कर छोटे व्यापारियों को भी व्यवस्थित किया जाएगा।
-पार्किंग स्थल को भी चिन्हित किया गया है, जिसमें लोहिया मार्केट में अस्थाई पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त पांच पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं, ताकि पार्किंग की समस्या न हो।
-बलिया में बाईपास कार्य योजना प्रस्तुत की जा रही है, जिसकी दिशा में काम चल रहा है। ग्रीन फील्ड का भी कार्य अति शीघ्र पूर्ण हो जाएगा। इससे जनपद बलिया को एक्सप्रेस-वे के साथ में बाईपास प्राप्त होगा।
-अगर कोई गाड़ी आदि को बीच रास्ते में खड़ा करता है तो उसे क्रेन से हटवाते हुए जप्त कर जुर्माना लगाया जाएगा।
-यदि कोई रास्ते पर अवैध अतिक्रमण करता है तो 20000 का जुर्माना और 1 साल की सजा हो सकती हैं।
-नगर पालिका बलिया के दुकानदारों व्यापारियों और आम लोगों का सहयोग लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्टिकर बनाया जाएगा। हरे रंग का स्टीकर जो लोग स्वयं अपनी दुकान को व्यवस्थित कर लेंगे तथा जो नहीं हटाएंगे, उनकी दुकान पर लाल रंग का स्टीकर लगाया जाएगा। स्टीकर पर लिखा होगा.. मैं भी जिम्मेदार हूं
हमारा बलिया
अतिक्रमण मुक्त बलिया
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा व अभिनेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं व्यापारीगण उपस्थित रहें।
Comments