मां ने करवा दी बहू और बेटे की हत्या, 10 महीने पहले हुई थी शादी

मां ने करवा दी बहू और बेटे की हत्या, 10 महीने पहले हुई थी शादी

UP News : आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र के रहने वाले विकास और उनकी पत्नी दीक्षा की हत्या का राज पुलिस ने खोल दिया है। दम्पती की हत्या राजस्थान के करौली में छोटी दिवाली पर की गई थी। करौली पुलिस ने मृतक दंपती के दो मोबाइल भी घटनास्थल के पास से बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बेटे-बहू की हत्या की साजिश मां ने रची थी। मां अपने बहू-बेटे के चाल-चलन से परेशान थी। मामा ने अपने चालक के साथ दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी मामा चमन की निशानदेही पर बरामद की है।  पुलिस ने मां, मामा, चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

10 माह पहले हुई थी शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करौली जिले के मासलपुर थाना क्षेत्र में गांव भोजपुर के पास कार में 30 अक्तूबर की सुबह अछनेरा के गांव सांथा निवासी विकास सिसौदिया और उनकी पत्नी दीक्षा की कार में गोली मारकर हत्या की गई थी। 10 माह पहले दोनों की शादी हुई थी। दोनों करौली माता का दर्शन करने के लिए अपने मामा रामबरन (निवासी सैपऊ के गांव ईंटकी) की कार मांगकर ले गए थे।

कार में गोली मारकर हत्या
परिजनों ने पुलिस को बताया था कि विकास मंगलवार दोपहर घर से पत्नी के साथ निकला था। करौली पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कार में विकास का शव ड्राइविंग सीट व उनकी पत्नी का शव पिछली सीट पर मिला था। कार में 7.65 बोर के तीन खाली खोखे, एक .315 बोर का खोखा और कार के बाहर 7.65 बोर का एक कारतूस मिला था। कार में कैलादेवी भवन का प्रसाद भी रखा था।

कार हैं मामा की
सीसीटीवी कैमरे में पति-पत्नी के साथ एक और युवक दिखाई दिया था। उसकी पहचान गांव ईंटकी (धौलपुर) निवासी चमन खान के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चमन तीन-चार दिन से उनके घर ही रह रहा था। विकास को कार चलाना सिखा रहा था। कार विकास के मामा रामबरन (ईंटकी, धौलपुर) की है। करौली पुलिस ने चमन से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने और विकास के मामा रामबरन ने मिलकर हत्या की।

यह भी पढ़े बलिया : गली में युवती से अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज 

चमन के बाद पुलिस ने विकास सिसौदिया के मामा रामबरन को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ हुई तो शुरू में उसने खुद को निर्दोष बताया। पुलिस ने उससे कहा कि वह सीसीटीवी में आ गया है। सख्ती पर रामबरन टूट गया। बताया कि उसने ही भांजे और उसकी पत्नी को गोलियां मारी थीं। बहन ललिता उर्फ लालो (विकास की मां) ने ऐसा करने के लिए कहा था।

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में किशोर की मौत, स्टाफ नर्स घायल

विकास की मां गिरफ्तार
करौली पुलिस ने अछनेरा के गांव सांथा में दबिश देकर विकास की मां को पकड़ा। मां के पकड़े जाते ही गांव में खलबली मच गई। मां ने ही बेटा और बहू को मरवा दिया। यह बात पहले तो लोगों को गले नहीं उतरी। पर, वजह पता चली तो होश उड़ गए। गांववालों को भरोसा नहीं हो रहा है कि कोई मां भी ऐसा करवा सकती है।

यह भी पढ़े किशोरी और मौसी के साथ गैंग रेप, सामने आया उस रात का पूरा सच

बहू-बेटे ने करा दिया था बदनाम
पुलिस ने ललिता उर्फ लालो से पूछा कि उसने सगे बेटे और बहू की हत्या के लिए साजिश क्यों रची। मां को कोई पछतावा नहीं था। परेशान सिर्फ इस बात से थी कि बेनकाब हो गई। मां ने पुलिस को बताया कि 10 माह पहले धूमधाम से बेटे की शादी की थी। बेटे का एक लड़की से अफेयर था। जैसे-तैसे सुंदर लड़की से शादी करवाई। बहू तो बेटे से भी एक कदम आगे निकली। बहू के भी विवाहेत्तर संबंध चल रहे थे।पता चली तो दोनों को समझाया। दोनों कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। यह बात गांव में पता चल जाती तो वे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहते। समाज में भी बातें बननी लगी थीं। दूसरे बच्चों की शादियां नहीं हो पातीं। वह तो महीनों से घुट-घुटकर जी रही थी।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में छात्रों ने संभाली पीएमश्री विद्यालय की कमान, एक दिन की प्रिंसिपल बनीं सोनी यादव बलिया में छात्रों ने संभाली पीएमश्री विद्यालय की कमान, एक दिन की प्रिंसिपल बनीं सोनी यादव
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र रेवती के PM श्री कम्पोजिट स्कूल भोपालपुर पर बाल दिवस कुछ खास अंदाज में मनाया...
बलिया : पीएमश्री विद्यालय पर संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला, इन्होंने किया प्रतिभाग
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में किशोर की मौत, स्टाफ नर्स घायल
Ballia News : प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी पर जानलेवा हमला, आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा
सियाराम दास जी की छोटी मठिया में संकीर्तन शुरू, 15 नवम्बर पूर्णाहुति के साथ होगा भंडारा
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : आज सुुबह 8 बजे से रूट डायवर्जन, गंतव्य तक पहुंचने के लिए देखें बलिया का पूरा डिटेल्स
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : 11 सेक्टर में बंटा बलिया नगर, सेक्टरवार मजिस्ट्रेट तैनात ; ताकि...