आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने निर्वस्त्र दौड़ाया !

आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने निर्वस्त्र दौड़ाया !

UP News : उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना क्षेत्र में एक मोहल्ले में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए प्रेमी युगल को लोगों ने निर्वस्त्र ही दौड़ा दिया। युवक तो एक गली में घुसकर फरार हो गया, जबकि युवती को एक व्यक्ति ने अपने घर में पनाह दी। इस मामले को लेकर रात में ही जिम्मेदार लोगाें की बैठक हुई। इसमें दोनों पक्ष के लोग शामिल हुए। देर रात तक चली बैठक में समझौता कर मामला निपटाया गया।

Also Read : मोहब्‍बत की आड़ में शिक्षिका का खौफनाक साजिश, छात्र के मोबाइल चैट से खुला राज ; फिर...

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरधना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक का स्थानीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दो दिन पहले देररात युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया। युवती को एक मकान में जाते हुए कुछ लोगों ने देख लिया। बाद में लोग लाठी-डंडे लेकर उस घर में पहुंच गए जहां प्रेमी युगल था। लोगों ने प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।

यह भी पढ़े रन फार बलिया थीम के साथ चंद्रशेखर हॉफ मैराथन : चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा, बनाए गए 15 रिफ्रेशमेंट बूथ

दोनों लोगों से बचकर भाग निकले। लोगों ने प्रेमी युगल पर हमला कर दिया और डंडे लेकर दोनों को निर्वस्त्र दौड़ाने लगे। कुछ दूर भागने के बाद युवक एक गली में घुसकर फरार हो गया, जबकि युवती लोगों के घेरे में आ गई। एक व्यक्ति ने युवती को बचाया। युवती को चादर देकर तन ढका और अपने घर में पनाह दी।

यह भी पढ़े बलिया के इस थाने में 27 अप्रैल को होगी 19 दो पहिया वाहनों की नीलामी

मददगार ने कह दिया कि यदि किसी ने जोर जबरदस्ती का प्रयास किया तो पुलिस कार्रवाई करेगा। युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। मामला तूल पकड़ गया और मोहल्ले में पंचायत बैठ गई। दोनों पक्षों के लोग पंचायत में शामिल हुए। देर रात तक चली पंचायत में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

Post Comments

Comments

Latest News

रन फार बलिया थीम के साथ चंद्रशेखर हॉफ मैराथन : चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा, बनाए गए 15 रिफ्रेशमेंट बूथ रन फार बलिया थीम के साथ चंद्रशेखर हॉफ मैराथन : चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा, बनाए गए 15 रिफ्रेशमेंट बूथ
बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृति में होने जा रही हाफ मैराथन की थीम 'रन फार बलिया' होगी। 19...
बलिया के इस थाने में 27 अप्रैल को होगी 19 दो पहिया वाहनों की नीलामी
बलिया में बदले दो चौकी इंचार्ज, 48 सिपाही 6 माह के लिए भेजे गए पुलिस लाइन
बलिया एसपी ने 400 से अधिक पुलिसकर्मियों को किया इधर-उधर, देखें पूरी लिस्ट
जिन्दा लौटा ‘मरा' लड़का : सस्पेंड SHO और जेल गए आरोपी की कहानी में बड़ा ट्विस्ट
18 April Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया : सरकारी गेहूं क्रय केद्रों के प्रति दिलचस्पी नहीं ले रहे किसान, सामने आ रही ये वजह