पीएम से पहले कराहने लगा मृत युवक, ICU में कराया भर्ती ; लेकिन...

पीएम से पहले कराहने लगा मृत युवक, ICU में कराया भर्ती ; लेकिन...

मेरठ : मेडिकल कॉलेज मेरठ में गुरुवार को एक अनोखा मामला सामने आया। एक घायल युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर मोर्चरी भेज दिया गया। पोस्टमार्टम टेबल पर युवक को लाया गया तो उसकी सांसें चल रही थीं। युवक को दोबारा आईसीयू में भेजा गया, लेकिन आधा घंटे बाद फिर से मृत घोषित कर दिया। 

सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोटका निवासी शगुन शर्मा अपने छोटे भाई प्रिंस के साथ बाइक पर गंगनहर पटरी पर खतौली की ओर जा रहा था। बुधवार रात नौ बजे गांव अटेरना पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से शगुन शर्मा की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। 

शगुन के पिता मनोज शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शगुन का इलाज शुरू किया गया। छह घंटे बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मोर्चरी भेज दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरने लगी। गुरुवार को पोस्टमार्टम ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने औजार निकालकर प्रक्रिया शुरू की। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने युवक की जांच की तो उसकी सांसें चलती पाई गईं। युवक को थोड़ा सा हिलाया तो कराहते हुए बोला मैं जिंदा हूं। इस घटना से मेडिकल कालेज में हड़कंप मच गया। शगुन के जिंदा होने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। युवक को आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसके आधा घंटे बाद ही शगुन को फिर से मृत घोषित कर दिया। 

डॉक्टर बोले
मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर अखिल प्रकाश ने बताया कि युवक वास्तव में मृत ही था। इसके बाद ही उसे मोर्चरी भेजा गया था। वहां परिजनों को भ्रम हो गया कि पल्स चल रही है, युवक जिंदा है। वे उसे वापस आईसीयू ले गए। वहां दोबारा गहनता से जांच की गई, तो युवक को मृत ही घोषित किया गया। वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने मोर्चरी से शव क्यों भेजा, इसके बारे में जानकारी नहीं है। गुरुवार की शाम युवक को वापस मोर्चरी भेज दिया गया। 

यह भी पढ़े कोचिंग शिक्षक की हत्या, पत्नी को छोड़कर मुस्लिम युवती से किया था प्रेम विवाह

 

यह भी पढ़े मिट्टी के मलबे में दबकर 4 महिलाओं की मौत, रेस्क्यू जारी ; देखें Video

News & Photo source : AU 

यह भी पढ़े देश के इस पूर्व क्रिकेटर का बेटा बना लड़की, जेंडर चेंज कराने के बाद बोला...

Post Comments

Comments

Latest News

कार्तिक पूर्णिमा स्नान : आज सुुबह 8 बजे से रूट डायवर्जन, गंतव्य तक पहुंचने के लिए देखें बलिया का पूरा डिटेल्स कार्तिक पूर्णिमा स्नान : आज सुुबह 8 बजे से रूट डायवर्जन, गंतव्य तक पहुंचने के लिए देखें बलिया का पूरा डिटेल्स
Ballia News : कार्तिक पूर्णिमा के दिन बलिया शहर क्षेत्र में लाखों स्नानार्थियों द्वारा गंगा नदी में स्नान व महर्षि...
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : 11 सेक्टर में बंटा बलिया नगर, सेक्टरवार मजिस्ट्रेट तैनात ; ताकि...
14 November Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
किशोरी और मौसी के साथ गैंग रेप, सामने आया उस रात का पूरा सच
बलिया पुलिस ने 'जुगाड़ गाड़ी' से पकड़ी अंग्रेजी शराब
निरीक्षण में बंद मिले तीन स्कूल, बलिया बीएसए ने सभी कार्मिकों को किया तलब
बलिया में 94 शिक्षक और 75 शिक्षामित्रों समेत 188 मिले अनुपस्थित, बीएसए ने लिया बड़ा एक्शन