बलिया में चलती बाइक पर कूदी नीलगाय : एक की मौत, दो दोस्त रेफर




Ballia News : सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग कार्यालय मार्ग पर मंगलवार की देर शाम नीलगाय से टकराकर बाइक सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एक को वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन मुन्ना वर्मा की रास्ते में ही मौत हो गई।
कस्बा के वार्ड संख्या छह निवासी संतोष वर्मा का बेटा मुन्ना वर्मा (17) अपने दोस्त गोलू वर्मा (13) व एक अन्य के साथ बाइक से बघाव की तरफ जा रहा था। वन विभाग कार्यालय के आगे अचानक सड़क पार कर रही नील गाय उनकी बाइक पर कूद गई, जिससे तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने तीनों को वाराणसी रेफर कर दिया। मुन्ना की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।


Comments