तोर मजनुवा रंगबाज के थाना दिवाना ह... बलिया में थाने के सामने रील बनाते युवती का वीडियो वायरल
बलिया : युवाओं में रील (Reel) बनाने का जुनून इस कदर सवार है कि उन्हें यह भी ख्याल नहीं रहता कि वे कहा है ? एक ऐसा ही वीडियो (Vedio) सोशल मीडिया में वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें एक युवती थाने के सामने 'खोपड़ी में गोली हमार पक्का निशाना ह, तोर मजनुवा रंगबाज के थाना दिवाना ह...' गाने की धुन पर डांस करते दिख रही है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
वायरल वीडियो सहतवार थाने के सामने का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया वायरल वीडियो में युवती गाने की धुन पर पूरी मस्ती में डांस करती नजर आ रही है। थाने के सामने रील बनाने का वीडियो वायरल होते ही बलिया पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सहतवार को नियमानुसार जांच/आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
#Ballia थाने के सामने रील बनाने का वीडियो वायरल
— Mithilesh Singh Rohit (@rohitSingh60195) August 24, 2024
सहतवार थाने के गेट के सामने युवती का रील।
खोपड़ी में गोली हमार पक्का निशाना ह,
तोर मजनुवा रंगबाज के थाना दिवाना ह।
अब दीवानगी उतारने की @balliapolice की बारी ?@Uppolice @adgzonevaranasi @digazamgarh @Krishna_VK12 pic.twitter.com/AwByOXQ9EO
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments