बलिया के इस प्राथमिक विद्यालय पर लगी चोरों की नजर, पुलिस को एक बार भी नहीं मिली जांच करने की फुर्सत
बलिया : शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्राथमिक विद्यालय दयाछपरा नंबर 1 पर चोरों की नजर लग गई है। 6 माह में तीसरी तथा 15 दिन में चोरी की दूसरी घटना से विद्यालय के शिक्षक परेशान है। प्रधानाध्यापक ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस, प्रधान के साथ ही विभागीय अधिकारियों को दी है।
प्राथमिक विद्यालय दया छपरा नं. 1 पर चार सोलर प्लेट लगाया गया था। इससे बच्चों को काफी राहत मिलती थी। लेकिन विद्यालय के सोलर प्लेट पर चोरों की नजर लगी और एक प्लेट छह माह पहले चोरी हो गया था। फिर 15 दिन पहले दूसरा गायब हुआ। गुरुवार की रात चोरों ने दोनो प्लेट चोरी कर विद्यालय को सोलर विहीन कर दिया।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि हर बार चोरी की सूचना बैरिया पुलिस को दी गई, लेकिन कार्रवाई तो दूर पुलिस को घटनास्थल तक आने की भी फुर्सत नहीं मिली। नतीजतन चोरों का मन बढ़ता गया और तीन बार में चारों सोलर प्लेट चोरी हो गया।
Comments