बलिया में आंधी-पानी का उत्पात... मां-बेटा समेत आधा दर्जन अस्पताल में




Ballia News : अचानक बदले मौसम के मिजाज के बीच गुरुवार को आंधी-पानी ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान मां बेटा समेत छह लोग घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है। बांसडीहरोड़ थाना के बभनौली गांव में पेड़ गिरने से सूरज पासवान (28) घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल पहुंंचाया गया, जहां चिकित्सक ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कर लिया।
सदर कोतवाली के जमुआ गांव में छत का टीन शेड से मामा के गांव आया 18 वर्षीय लवली (निवासी सिवान) का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। उधर, नरही थाना के शाहपुर बभनौली गांव में आंधी-पानी के बीच गिरी दिवार की चपेट में आने से सीता देवी (43) तथा उनका 16 वर्षीय बेटा हिमांशु घायल हो गया। इनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, सुखपुरा थाना के धर्मपुरा गांव में कच्ची दिवार की चपेट में आकर किरन देवी (45) तथा उनका 26 वर्षीय बेटा सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Comments