CMO की जांच में खुली सीएचसी की पोल : 6 चिकित्सकों समेत 10 कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन पर कैंची




बलिया : मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संजीव बर्मन के निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह की पोल खुल गई।निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की आयुष टीम और अन्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसमें दो चिकित्सकों के अलावा चार आयुष चिकित्सक, दो एएनएम और दो कर्मचारी शामिल हैं। सीएमओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है।
सीएमओ ने अस्पताल की व्यवस्था का अवलोकन करीब एक घंटे तक किया। ओपीडी, प्रसव गृह, आपरेशन थियेटर और टीकाकरण केंद्र की जांच की। साफ-सफाई और अस्पताल कक्ष निर्माण में कई खामियां पाई गईं। सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सक डॉ. वेंकटेश मौआर को फोन पर स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। जनरेटर, बिजली और पंखों की स्थिति की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीपीएम राजशेखर मिश्रा और रवि भूषण सिंह मौजूद रहे। सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में दवा और जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन सुविधाओं को और बेहतर बनाय जायेगा।


Comments