बलिया : दो थानों के सीमा विवाद में त्रिशंकु की तरह तरह लटकी राहजनी की वारदात
बैरिया, बलिया : राहजनी की घटना दो थानों के सीमा विवाद में त्रिशंकु की तरह लटक गई है। दवा व्यवसायी से हुई राहजनी की प्राथमिकी घटना के 48 घंटे बाद भी दर्ज नहीं हो पाई है। पीड़ित दोकटी व बैरिया थाने का चक्कर लगाने के बाद क्षेत्राधिकारी बैरिया के कार्यालय में गुहार लगाया है। बावजूद इसके प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई।
बता दें कि दोकटी गांव निवासी शेषनाथ पांडे की होलसेल दवा की दुकान बैरिया में है। रविवार की देर शाम दवा की दुकान बंद कर घर जाते समय दलन छपरा बैरिया मार्ग पर नागा बाबा के कुटी के पास नकाबपोश बदमाशों ने दवा व्यवसायी को आतंकित कर मारा पीटा और हथियार दिखाकर मोबाइल व पन्द्रह हजार रुपये छीन लिया।
पीड़ित दोकटी थाने पहुंचा, जहां तैनात मुंशी ने मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजने की जगह कहा कि कल सुबह आकर तहरीर देना। मुंशी का यह आचरण योगी की सरकार में चौंकाने वाली है। सुबह पीड़ित के पहुंचने पर वही मुंशी कहता है कि यह घटनास्थल बैरिया थाना क्षेत्र में है। बैरिया थाने में जाओ अथवा क्षेत्राधिकारी के पास जाओ। पीड़ित बैरिया थाना व क्षेत्रधिकारी से घटना की जानकारी दी।
बैरिया पुलिस ने घटनास्थल को अपने क्षेत्र से साढे तीन सौ मीटर दूर बताया है। क्षेत्राधिकारी उस्मान दोनों थाने के पुलिस कर्मियों को लेकर सोमवार को घटनास्थल पर गए।तय हुआ कि घटना स्थल दोकटी थाना क्षेत्र में है। उसके बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया है। इस बाबत पूछने पर नवागत थानाध्यक्ष दोकटी वंश बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर नहीं दिया है। पीड़ित को तहरीर देने के लिए बुलाया गया है।
तहरीर मिलने पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। गौरतलब है कि इसी स्थान पर पिछले तीन महीने में इसी अंदाज मे बदमाशों ने तीन छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया है, किंतु पुलिस की निष्क्रियता के चलते इस तरह की घटना पर विराम नहीं लग पा रहा है। अपराधियों का हौसला बुलंद है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से उक्त स्थान पर पुलिस पिकेट ड्यूटी लगाने की मांग की है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments