बलिया : डॉक्टर बनकर देश सेवा करना चाहते है 10वीं में स्कूल टॉपर शिक्षक पुत्र अक्षत सिंह
On




बलिया : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सेक्रेड हार्ट स्कूल, सहरसपाली के छात्र अक्षत सिंह ने 98 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले अक्षत का सपना डॉक्टर बनकर देश सेवा करने का है। अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। अक्षत बताते है कि वह स्कूल के अलावा घर पर कम से कम 4 से 6 घंटे पढ़ाई करके इस मुकाम पर पहुंचे है।
शहर से सटे सहरसपाली में स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्र अक्षत सिंह मूल रूप से बैरिया क्षेत्र के मधुबनी रहने वाले है। इनके पिता गनेश सिंह शिक्षा क्षेत्र रेवती के उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालनगर पर बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक तैनात है, जबकि मां किरन सिंह गृहणी। शुरु से ही मेधावी छात्र अक्षत ने 10वीं में 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा को साबित भी किया है। स्कूल टॉपर बनें अक्षत ने हिस्ट्री एंड साइंस व ज्योग्राफी में 100 नंबर प्राप्त किया है। Purvanchal24.com से बातचीत में अक्षत ने कहा, 'चाहता हूं डॉक्टर बनकर देश और समाज की सेवा करूं।' एक सवाल के जबाब में अक्षत ने बताया कि मोबाइल का उपयोग बहुत जरूरी होता है, तभी करता हूं। अब पूरा फोकस 12वीं में अच्छा करने के साथ ही नीट परीक्षा पर है।


Related Posts
Post Comments
Latest News
27 Apr 2025 07:46:50
Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह यू-डायस प्लस 2024-25 में स्टूडेन्ट माड्यूल के अन्तर्गत पोर्टल...
Comments