पत्नी की आशिकी में मारा गया एक और पति, प्रेमी के साथ मैडम गिरफ्तार

पत्नी की आशिकी में मारा गया एक और पति, प्रेमी के साथ मैडम गिरफ्तार

UP News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान कांड को अभी एक महीना भी नहीं हुआ। इसी बीच औरैया और बिजनौर में पति अपनी ही पत्नी के हाथों मारे गए। अब रायबरेली में उसी तरह की वारदात हुई है, जहां पत्नी की आशिकी में एक और पति मारा गया। पत्नी ने पति को पहले मायके बुलाया, फिर प्रेमी के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया है।

रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गरीब का पुरवा मजरे अत्रेहटा गांव के रहने वाले मनीष सैनी (35) अपनी पत्नी रूबी और तीन बच्चों को लेकर अपनी ससुराल मालिन का पुरवा थाना शिवगढ़ आया था। ससुराल पहुंचने के बाद युवक घर के पास में स्थित एक मंदिर में चल रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए चला गया। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। सोमवार की सुबह युवक का शव खेत में पड़ा मिला। गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। युवक के परिजनों ने पत्नी और उसके घर वालों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने कॉल डिटेल और र्सविलांस की मदद से 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया।

मनीष की हत्या की साजिश पिछले कई महीनों से बन रही थी। इसके लिए पत्नी के प्रेमी ने करीब दो महीने पहले बिहार के आरा से तीस हजार में पिस्टल खरीदा था। पति की हत्या के ही इरादे से भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए पति को अपने मायके ले गई थी। एसपी डॉ यशवीर सिंह के अनुसार पत्नी ने मायके पहुंचते ही अपने प्रेमी सुनील को वहां बुला लिया। रात के करीब आठ बजे महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर से शौच के बहाने निकली। वह जानती थी कि पति भी पीछे-पीछे आएगा। पति भी पीछे से वहां पहुंचा तो उसने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।

यह भी पढ़े बलिया : सरकारी गेहूं क्रय केद्रों के प्रति दिलचस्पी नहीं ले रहे किसान, सामने आ रही ये वजह

इसके बाद प्रेमी ने महिला के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। पति की हत्या करवाने के बाद महिला अपने घर पहुंच गई और उसका प्रेमी भी वहां से चला गया। घटना की जांच में जुटे एसओजी प्रभारी बृजेन्द्र शर्मा और शिवगढ़ थाने के प्रभारी विध्य विनय ने जांच पड़ताल के दौरान महिला को उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस के सामने युवक की हत्या किए जाने के जुर्म को कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी सुनील की निशानदेही पर माइनर में फेंके गए अवैध असलहा को भी बरामद कर लिया। रूबी और सुनील के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे पहले पति मनीष सैनी अपनी पत्नी रूबी को सुनील के साथ पकड़ा था। इसको लेकर महिला की ससुराल में कई बार विवाद भी हुआ। दोनों के बीच लंबे समय से चल रहे प्रेम प्रसंग के बीच आखिर में महिला ने पति की हत्या करवा करके उसे रास्ते से हटा दिया।

यह भी पढ़े बलिया में दो चोर के साथ दुकानदार भी गिरफ्तार... तीनों भेजे गये जेल

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : सरकारी गेहूं क्रय केद्रों के प्रति दिलचस्पी नहीं ले रहे किसान, सामने आ रही ये वजह बलिया : सरकारी गेहूं क्रय केद्रों के प्रति दिलचस्पी नहीं ले रहे किसान, सामने आ रही ये वजह
बैरिया, बलिया : प्रदेश सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2025 में गेहूं के खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए...
चंद्रशेखर हॉफ मैराथन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बनाई गई समितियां, बांटी गई अलग-अलग जिम्मेदारी 
बलिया में महिला से अनोखी उचक्कागिरी, गिरा नोट दिखाकर उड़ाया 1.5 लाख का गहना
बलिया पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक : अस्पतालों की व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
शिक्षा के साथ अनुशासन और नैतिकता का भी संवर्धन करता हैं राधाकृष्ण एकेडमी : एडीएम
बलिया में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ : शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब,  हाथों में कलश ले झूम उठे श्रद्धालु
बलिया और गाजीपुर को राजधानी के लिए मिली स्पेशल ट्रेन, देखें समय-सारिणी और रूट