मऊ को मिला रेलवे का त्यौहार गिफ्ट, आठ फेरों के लिए होगा इस ट्रेन का संचालन

मऊ को मिला रेलवे का त्यौहार गिफ्ट, आठ फेरों के लिए होगा इस ट्रेन का संचालन

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04815/04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन जोधपुर से 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार तथा मऊ से 08 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 08 फेरों के लिए किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

04815 जोधपुर-मऊ त्यौहार विशेष गाड़ी 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को जोधपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर पीपाड़ रोड से 18.10 बजे, गोटन से 18.40 बजे, मेड़ता रोड से 19.05 बजे, रेन से 19.24 बजे, डेगाना जं. से 19.48 बजे, मकराना से 20.23 बजे, कुचामन सिटी से 20.38 बजे, नावा सिटी से 20.55 बजे, फुलेरा से 21.52 बजे, जयपुर से 23.10 बजे, गांधीनगर जयपुर से 23.24 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.45 बजे, मण्डावर महुवा रोड से 01.10 बजे, खेड़ली से 01.27 बजे, नदबई से 01.44 बजे, भरतपुर से 02.10 बजे, मथुरा जं. से 04.05 बजे, हाथरस सिटी से 04.55 बजे, कासगंज से 06.05 बजे, फर्रुखाबाद से 08.15 बजे, कन्नौज से 09.17 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.00 बजे, लखनऊ से 13.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17.15 बजे तथा शाहगंज से 21.00 बजे, खोरासन रोड से 21.32 बजे, आजमगढ़ से 22.15 बजे तथा मुहम्मदाबाद से 22.47 बजे छूटकर मऊ 23.20 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04816 मऊ-जोधपुर त्यौहार विशेष गाड़ी 08 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद से 04.32 बजे, आजमगढ़ से 05.05 बजे, खोरासन रोड से 05.47 बजे, शाहगंज से 06.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 09.20 बजे, लखनऊ से 12.10 बजे, कानपुर सेंट्रल से 14.00 बजे, कन्नौज से 15.05 बजे, फर्रुखाबाद से 16.12 बजे, कासगंज से 18.00 बजे, हाथरस सिटी से 19.02 बजे, मथुरा जं. से 20.20 बजे, भरतपुर से 21.57 बजे, नदबई से 23.40 बजे, खेड़ली से 23.57 बजे, दूसरे दिन मण्डावर महुवा रोड से 00.15 बजे, बांदीकुई से 01.22 बजे, गांधीनगर जयपुर से 02.28 बजे, जयपुर से 03.00 बजे, फुलेरा से 04.00 बजे, नावा सिटी से 04.36 बजे, कुचामन सिटी से 04.51 बजे, मकराना से 05.05 बजे, डेगाना से 05.40 बजे, रेन से 06.04 बजे, मेड़ता रोड से 06.25 बजे, गोटन से 06.45 बजे, पीपाड़ रोड से 07.10 बजे छूटकर जोधपुर 08.55 बजे पहुंचेगी। 

यह भी पढ़े Ballia News : स्वामी विवेकानंद के विचारों में है आशा की किरण

Post Comments

Comments

Latest News

महाकुम्भ से सम्बंधित फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, बलिया पुलिस ने लिया यह एक्शन महाकुम्भ से सम्बंधित फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, बलिया पुलिस ने लिया यह एक्शन
Ballia News : फेसबुक पर महाकुम्भ मेले के सम्बन्ध में भ्रामक पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया है।...
महाकुम्भ 2025 : 15 जनवरी को इन स्टेशनों से चलाई जायेगी 21 महाकुम्भ मेला विशेष ट्रेनें
15 जनवरी का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें Aaj Ka Rashifal
Ballia News : ई-रिक्शा पलटा, आधा दर्जन घायलों में एक गंभीर
बलिया पुलिस पर तस्करों ने किया फायर : 9 गोवंश और स्कार्पियो के साथ पिता-पुत्र समेत तीन रफ्तार
Ballia News : ट्रक की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, युवक की दर्दनाक मौत
बलिया में ठंड का कहर, 8वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद