कमरे में फंदे पर लटका मिला सहायक अध्यापक का शव

कमरे में फंदे पर लटका मिला सहायक अध्यापक का शव

अम्बेडकरनगर : सुल्तानपुर जनपद में तैनात परिषदीय शिक्षक ने यहां किराए के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव को बाहर निकाला। कमरे की तलाशी में कोई ऐसा सुराग नहीं मिला, जिससे मौत के कारणोंं की जानकारी हो सकें।

जालौन जनपद निवासी शिवेंद्र सिंह निरंजन (32) सुल्तानपुर जिले के जजरही कंपोजिट विद्यालय में अध्यापक के पद पर तैनात थे। हालांकि उसने किराए का कमरा अकबरपुर कोतवाली के इंद्रलोक काॅलोनी में लिए थे। यहीं से वह प्रतिदिन विद्यालय जाते थे। शिवेंद्र के साथ उनकी पत्नी भी रहती थीं, जो 14 अगस्त को किसी काम से जालौन गई थी। तब से वे अकेले ही रह रहे थे।

स्थानीय लोगोंं के अनुसार शुक्रवार को स्कूल से वापस आने के बाद शिवेंद्र सीधे कमरे में चले गए। इसके बाद वे बाहर नहीं निकले। शनिवार की सुबह जब स्कूल नहीं पहुंचे तो शिक्षकों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसके बाद स्कूल के साथी शिक्षकों ने अकबरपुर के एक स्थानीय युवक को शिवेंद्र के कमरे पर भेजा। वहां जाकर दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। इसी दौरान वहां अन्य शिक्षक भी पहुंच गए। शिक्षकों की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो शिवेंद्र का शव रस्सी से लटकता मिला।

यह भी पढ़े Ballia News : जिला लीग फुटबॉल चैंपियनशिप, फाइनल में मनियर और सुखपुरा 

एसडीएम सौरभ शुक्ल, सीओ देवेंंद्र मौर्य व कोतवाल बीरेंद्र बहादुर सिंह ने पहुंचकर जरूरी छानबीन की। पुलिसकर्मियोंं ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शिक्षकोंं ने शिवेंद्र की पत्नी से फोन पर बात की। वहां से पता चला कि शनिवार को शिवेंद्र से उनकी कोई बात नहीं हुई थी। शुक्रवार रात अंतिम बार शिवेंद्र और उनकी पत्नी के बीच बातचीत हुई थी। इसके बाद शनिवार दोपहर करीब उन्हें शिवेंद्र का शव लटकता पाए जाने की जानकारी मिली। पुलिस के अनुसार जिस किराए के कमरे में शिवेंद्र रह रहा था। उसकी विधिवत तलाशी ली गई। इसमें कोई ऐसा सुराग नहीं मिला, जिससे मौत के कारण की कोई जानकारी हो सकें।

यह भी पढ़े डॉक्टर पति के साथ थाईलैंड घुमाने गई पत्नी की होटल के बाथटब में मिली लाश

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : मफलर को बनाया मौत का फंदा, पेड़ से लटका मिला युवक का शव Ballia News : मफलर को बनाया मौत का फंदा, पेड़ से लटका मिला युवक का शव
Ballia News : उभांव थाना क्षेत्र के टंगुनिया गांव के बागीचे में बुधवार की सुबह एक युवक का शव आम...
महाकुम्भ से सम्बंधित फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, बलिया पुलिस ने लिया यह एक्शन
महाकुम्भ 2025 : 15 जनवरी को इन स्टेशनों से चलाई जायेगी 21 महाकुम्भ मेला विशेष ट्रेनें
15 जनवरी का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें Aaj Ka Rashifal
Ballia News : ई-रिक्शा पलटा, आधा दर्जन घायलों में एक गंभीर
बलिया पुलिस पर तस्करों ने किया फायर : 9 गोवंश और स्कार्पियो के साथ पिता-पुत्र समेत तीन रफ्तार
Ballia News : ट्रक की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, युवक की दर्दनाक मौत