बलिया : जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में चमकीं शिक्षिका अंजली तोमर, श्वेता गुप्ता और कल्पना भी अव्वल
बलिया : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार द्वारा टीएलएम निर्माण एवं नवाचार मेले का आयोजन किया गया। दो दिवसीय नवाचार मेले का उद्घाटन डायट प्राचार्य शिवम पाण्डेय ने किया। इस नवाचार मेले में जनपद के सभी शिक्षा क्षेत्रों के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने इस मेले में अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया।
चार संवर्ग (प्राथमिक स्तर, उच्च प्राथमिक स्तर, माध्यमिक स्तर और डायट) में आयोजित प्रदर्शनी प्रतियोगिता की मूल्यांकन समिति में डा. पंकज कुमार, जानू राम और रवि रंजन खरे रहे। समिति के सदस्यों के मूल्यांकन के उपरांत प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया की अंजली तोमर (सअ) ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जानें का गौरव प्राप्त किया। साथ ही उच्च प्राथमिक स्तर में श्वेता गुप्ता व माध्यमिक स्तर में कल्पना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को पंचायती राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि शिवेंद्र बहादुर सिंह ने सम्मानित किया। डायट प्राचार्य शिवम पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि 2047 में विकसित भारत के निर्माण में आप सभी लोग मिल का पत्थर साबित होंगे। कार्यक्रम में रामयश योगी, देवेंद्र यादव, भानु प्रताप सिंह, अविनाश सिंह, अनिल कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, बलवंत सिंह, अनिल पाण्डेय, राजेश कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के नोडल डायट प्रवक्ता प्रभारी राम प्रकाश ने सभी अतिथियों आभार व्यक्त करने के साथ ही विजेता प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Comments