फेफना जंक्शन पर तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलन तेज
फेफना, बलिया : क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले फेफना जं. रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 19 दिनों तक चले धरना प्रदर्शन के बाद गुरुवार को तीसरे दिन एकौनी गांव के पांच गणमान्य लोग क्रमिक अनशन पर बैठे। क्रमिक अनशन पर बैठने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है। क्षेत्रवासी मूखर होकर अपनी मांगों के संबंध में आवाज बुलंद कर रहे है।
क्रमिक अनशन पर बैठे वीरेन्द्र सिंह उर्फ राजाभोज, लल्लन सिंह, विनोद सिंह, दीनानाथ सिंह एवं रामेश्वर सिंह ने कहा कि हम जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलनरत है। रेलवे प्रशासन को इस पर जल्द सार्थक पहल करनी चाहिए। इधर, आमसभा में क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि रेलवे प्रशासन हमारे सब्र की परीक्षा न लें। हम विगत् 22 दिनों से आंदोलनरत है। बावजूद इसके अभी तक हमारी मांगों पर कोई सार्थक पहल नहीं हुई है।
चेताया कि यदि समय रहते हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अगले चरण में आमरण अनशन एवं रेल रोको आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर शिवकुमार सिंह, समरबहादुर, अवध नारायण यादव, राजेश गुप्त, राजाराम यादव, कौशल कुमार सिंह, हरिनाथ सिंह, संतोष यादव, अवधेश सिंह, तेजनारायण, हरेन्द्र यादव, परमहंस सिंह, राजेश पांडेय, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments