बलिया में सरप्लस अध्यापकों एवं डेफिसिट विद्यालयों की सूची जारी, देखें पूरी लिस्ट ; BSA ने दिये जरूरी निर्देश
Ballia News : शासनादेश के क्रम में शैक्षिक सत्र 2024-25 में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के समायोजन की कार्यवाही जनपदीय स्थानान्तरण/समयोजन की समस्त कार्यवाही ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पूर्ण पारदर्शी रूप से समय सारिणी के अनुसार सम्पादित होगी, जिसमें उल्लिखित किया गया है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अन्तिम रुप से लाक किये गये डाटा को कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का समायोजन शैक्षिक सत्र 2024-25 में हो रहा है, उनकी सूची एनआईसी लखनऊ द्वारा उपलब्ध करायी गयी। चिन्हांकित सरप्लस अध्यापकों एवं डेफिसिट विद्यालयों की सूची https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in वेबसाइट एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है।
यहां से डाउनलोड करें बलिया के सरप्लस शिक्षकों की सूची
बीएसए ने संबंधित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को निर्देशित किया है कि उक्त सूची का अवलोकन कर अपनी आपत्ति 30.08.2024 तक अनिवार्य रुप से आनलाइन पोर्टल पर आफलाइन अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्राप्त कराते हुए उसकी एक प्रति अपने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी उसी तिथि में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।
Comments