बलिया में दवा कारोबारी को घेरकर पीटा, मोबाइल और रुपये से भरा पर्स भी छिन ले गये बदमाश
बैरिया, बलिया : सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर नागा बाबा की कुटी के समीप रविवार की देर शाम घर लौट रहे दवा व्यवसायी शेषनाथ पांडेय को बाइक सवार बदमाशों ने घेर कर न सिर्फ मारा-पीटा, बल्कि उनका मोबाइल फोन और मनी बैगभी जबरन छीन लिया। घटना की सूचना रात को ही पीड़ित ने दोकटी थाने में दी। ड्यूटी पर तैनात मुंशी ने पीड़ित को सुबह थाने में आकर तहरीर देने को कहा।सोमवार की सुबह पहुंचने पर मुंशी ने कहा कि घटनास्थल बैरिया थाना क्षेत्र में है, इसलिए आप बैरिया थाने में जाईये या सीओ साहब के पास जाकर अपनी शिकायत दीजिये।पीड़ित ने घटना की शिकायत क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान से की है।
बताया जा रहा है कि शेषनाथ पाण्डेय प्रिंस फार्मा के नाम से होल से दवा की दुकान बैरिया में किए है। रोज की भांति आठ बजे के लगभग अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। नागा बाबा की कुटी के पास मुंह बांधे दो बाइक से छह लोग सवार होकर पीछा किए और घेर कर लात घुसा से पीटने के बाद उनका मोबाइल व पर्स छीन लिए। पर्स में लगभग 15 हजार रुपया था। पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में कार्रवाई की बात तो दूर घटना स्थल पर भी नहीं जाने से पीड़ित सहित इलाके के लोग आश्चर्यचकित है। गौरतलब है कि पिछले महीने भी इसी स्थान पर तीन बार इसी स्टाइल से छिनैती की घटना हो चुकी है, किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments