बलिया : BEO, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और ब्लॉक व्यायाम शिक्षकों के लिए जरूरी सूचना
बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह के हवाले से जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक को सूचित किया है कि, जनपदीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगता/चयन ट्रायल (14, 17 एवं 19 वर्षीय बालक तथा बालिका) का आयोजन संशोधित तिथि 29 और 30 अगस्त 2024 की सुबह 09:00 बजे से वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में आयोजित होगा। प्रतिभागिता के लिए समस्त प्रतिभागियों को अपने साथ आवश्यक अभिलेख 29 अगस्त 2024 की सुबह 09 बजे तक प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
जरूरी दस्तावेज
01- मूल 7 प्रतियों में ओरिजनल फोटो लगा हुआ (प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणित) एलिजिबिलिटी फार्म।
02- नगरपालिका/रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु/खण्ड विकास अधिकारी द्वारा निर्गत ओरिजनल जन्म प्रमाणपत्र पत्र।
03- विगत वर्ष की कक्षा का मूल अंकपत्र।
04- आधार कार्ड
Comments