अरे ! बलिया में ऐसी गुंडागर्दी... ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्रा से गंदी हरकत, दो मनबढ़ गिरफ्तार
बैरिया, बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के सोनिया मोड़ के पास से पुलिस ने दो मनबढ़ युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक बुलेट भी बरामद किया गया है। पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कृष्णा कुमार यादव पुत्र रामायन यादव (निवासी योगेन्द्र के मठिया थाना बैरिया) व मोनू कुमार मौर्य पुत्र स्व. विश्वकर्मा मौर्य (निवासी दोकटी थाना दोकटी) को चालान न्यायालय भेज दिया।
पुलिस के अनुसार 12 सितंबर को थाना दोकटी पर एक छात्रा ने प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बताया कि वह साइकिल से स्कूल जाती है। वहां से ट्यूशन के लिए कोचिंग सेन्टर में जाती है। शाम पांच बजे के बाद वह ट्यूशन से लालगंज बैरिया मार्ग से घर आ रही थी। कस्तुरबा विद्यालय के पास स्थित पानी टंकी के सामने बुलेट सवार दो लड़के हमें रोक कर हमारे साथ छेड़खानी करने लगे।
मना करने पर कागज पर एक मोबाइल नम्बर लिखकर मेरे ऊपर फेंक दिए और गन्दी गन्दी गाली देते उस मोबाइल नंबर पर बात करने को कहा। नहीं बात करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने तत्काल धारा 74/352/351(3) बीएनएस व 9जी/10 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से एक बुलेट बरामद किया।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments