बलिया DM बोले - पूर्ण परियोजनाएं 30 सितम्बर से पहले करें हैण्डओवर

बलिया DM बोले - पूर्ण परियोजनाएं 30 सितम्बर से पहले करें हैण्डओवर

बलियाः जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिले में 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गयी हैं, जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण कर 30 सितम्बर से पहले हैण्डओवर की कार्यवाही कर ली जाए। साथ ही जिन परियोजनाओं में टेंडर हो गया है, उसका निर्माण शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि प्रशासन स्तर से जिस सहयोग की जरूरत हो तो बेहिचक बताएं। लेकिन निर्माण की गुणवत्ता व समयसीमा का विशेष ख्याल रखें।


कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से उनसे सम्बन्धित एक-एक प्रोजेक्ट की जानकारी ली। जिस परियोजना के निर्माण में वित्तीय प्रगति के सापेक्ष भौतिक प्रगति कम मिलने पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद हैण्डओवर में विलम्ब होने से यह जाहिर होता है कि कार्यदायी संस्था व सम्बन्धित विभाग में समन्वय की कमी है। पूर्ण हो चुकी 18 परियोजनाओं को 30 सितम्बर तक हैण्डओवर कराकर अवगत कराया जाए। हैण्डओवर से पहले होनी वाली जांच में यह ध्यान रखें कि उसमें सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी रहें।


नगर पंचायत रतसर कलां का कार्यालय भवन निर्माण बंद होने पर सवाल किया। इसके अलावा नगर पालिका परिषद बलिया के लिगेसी वेस्ट निस्तारण कार्य में भी लापरवाही पर नाराजगी जताई। प्रभारी अधिकारी नगरीय निकाय/सीआरओ त्रिभुवन को निर्देश दिया कि वित्तीय व भौतिक प्रगति की जांच कर रिपोर्ट दें। बस स्टेशन के निर्माण को शुरू कराने में हो रहे विलम्ब को लेकर पूछताछ की तो सी एण्ड डीएस के अभियंता ने पुराने भवन के ध्वस्तीकरण के बाद निर्माण शुरू कराने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने सवाल किया कि पिछली बैठक में भी यही जवाब मिला था। यानि एक महीने में कोई प्रगति नहीं हुई। अगली बैठक में प्रगति नहीं होने पर सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई हेतु पत्र लिखने की चेतावनी दी। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, पीडी उमेश मणि त्रिपाठी, डीडीओ आनन्द प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Post Comments

Comments

Latest News

शिक्षक और नेता ही नहीं, बाढ़ पीड़ितों के सच्चे मसीहा भी थे सुधाकर मिश्र शिक्षक और नेता ही नहीं, बाढ़ पीड़ितों के सच्चे मसीहा भी थे सुधाकर मिश्र
बलिया : पं. सुधाकर मिश्र सच्चे समाजसेवक तो थे ही, बाढ़ पीड़ितों के अनोखे हितैषी भी थे। गंगा की लहरों...
प्यार में लुट गई ! फोन पर शुरू हुई थी बात, शादी की कसमें और वादे
एक्‍ट्रेस के चक्‍कर में 3 IPS अधिकारी सस्‍पेंड, जानें पूरा मामला
पुल पर बाइक मिली, पर युवक का पता नहीं ; बलिया एसपी से भाई ने लगाई गुहार
UP DElEd 2024 : आज से करें यूपी डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन
Transfer list of Ballia Police : बलिया में सात दरोगा समेत 15 पुलिसकर्मियों को एसपी ने दी नई तैनाती
18 सितंबर 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल