पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पर बलिया BSA ने किया आईसीटी लैब का उद्घाटन




बलिया : पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय ऑसचौरा पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही साथ बाल वाटिका अतिरिक्त कक्ष एवं आईसीटी लैब का उद्घाटन बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उत्कृष्ट छात्रों एवं उनके अभिभावको को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए विद्यालय का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आधुनिक होना बहुत जरूरी है। आईसीटी लैब छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा और डिजिटल कौशल विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। आईसीटी लैब शिक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करते हैं।
इस अवसर पर एसआरजी आशुतोष तोमर, संतोष तिवारी, जितेंद्र प्रताप सिंह, संजय दुबे, व्यास यादव, विद्या शंकर शाह, आशुतोष श्रीवास्तव, अमित कुमार, ज्ञान प्रकाश, संतोष यादव, अनु सिंह, विनय कुमार, संतोष चौबे, सुमन, उमेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक जय सिंह ने सबका स्वागत एवं आभार प्रकट किया।


Comments