प्यार में लुट गई ! फोन पर शुरू हुई थी बात, शादी की कसमें और वादे
मुजफ्फरनगर : मुंबई के एक अनजान युवक ने फोन पर ही प्रेमजाल में फंसाकर एक युवती से पांच लाख दस हजार रुपए ठग लिए। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री को मुंबई के एक अनजान युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। युवती की शादी के लिए घर में नकदी रखी थी। युवक ने मीठी-मीठी बातों में फंसाकर और शादी का झांसा देकर 5.10 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए। सोमवार को जब रुपयों की जरूरत हुई तो रुपये गायब थे।
युवती से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पिछले दो माह से मुंबई निवासी एक युवक से सोशल मीडिया पर बात कर रही थी। युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग है। युवती ने घर में रखे रुपए उठाकर जनसेवा केंद्र पर जाकर उक्त युवक के बताए खाते में डलवा दिए। युवती के पिता ने ककरौली पुलिस को तहरीर देकर युवक का फोन नंबर बताते हुए रुपये वापस दिलाने की मांग की है। थाना पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। युवक का फोन बंद आ रहा है।
Comments