बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दिया एक और स्पेशल गिफ्ट, देखें नई ट्रेन की समय-सारिणी

बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दिया एक और स्पेशल गिफ्ट, देखें नई ट्रेन की समय-सारिणी

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोंदिया से 03 एवं 04 नवम्बर, 2024 दिन रविवार एवं सोमवार तथा छपरा से 04 एवं 05 नवम्बर सोमवार एवं मंगलवार को 02 फेरों के लिये किया जायेगा। 

08895 गोंदिया-छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी 03 एवं 04 नवम्बर, 2024 दिन रविवार एवं सोमवार को गोंडिया से 20.00 बजे प्रस्थान कर डोंगरगढ़़ से 20.58 बजे, राजनांदगांव से 21.22 बजे, दुर्ग से 22.10 बजे, रायपुर से 23.05 बजे, भाटापारा से 23.55 बजे, दूसरे दिन उसलापुर से 01.10 बजे, पेंड्रा रोड से 02.28 बजे, अनूपपुर से 03.07 बजे, शहडोल से 03.50 बजे, उमरिया से 04.45 बजे, कटनी से 06.50 बजे, मैहर से 07.35 बजे, सतना से 08.03 बजे, मानिकपुर से 10.02 बजे, शंकरगढ़ से 10.41 बजे, प्रयागराज से 12.05 बजे, बनारस से 13.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे तथा बलिया से 16.45 बजे छूटकर छपरा 19.00 बजे पहुंचेगी। 


वापसी यात्रा में 08896 छपरा-गोंदिया त्यौहार विशेष गाड़ीे 04 एवं 05 नवम्बर, 2024 दिन सोमवार एवं मंगलवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 23.25 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, बनारस से 02.10 बजे, प्रयागराज से 04.00 बजे, शंकरगढ़ से 04.52 बजे, मानिकपुर से 06.30 बजे, सतना से 07.40 बजे, मैहर से 08.07 बजे, कटनी से 09.25 बजे, उमरिया से 11.00 बजे, शहडोल से 12.04 बजे, अनूपपुर से 12.44 बजे, पेंड्रा रोड से 13.26 बजे, उसलापुर से 15.40 बजे, भाटापारा से 16.28 बजे, रायपुर से 17.45 बजे, दुर्ग से 18.55 बजे, राजनांदगांव से 19.18 बजे तथा डोंगरगढ़ से 19.43 बजे छूटकर गोंदिया 22.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : जिला कमिश्नर बने डाॅ. विश्वरंजन सिंह और उमा सिंह  बलिया : जिला कमिश्नर बने डाॅ. विश्वरंजन सिंह और उमा सिंह 
बलिया : भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की बलिया इकाई की वार्षिक बैठक जिला मुख्यायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी,...
बलिया : शिक्षक-कर्मचारियों ने लिया आक्रोश रैली की सफलता का संकल्प
JNCU BALLIA में दीक्षोत्सव : लोकगीत, लोक नृत्य, पारंपरिक परिधान, नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित
बलिया : दिवंगत शिक्षामित्र को दी श्रद्धांजलि, पिता को सौंपी 1.45 लाख की सहयोग राशि
बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दिया एक और स्पेशल गिफ्ट, देखें नई ट्रेन की समय-सारिणी
बलिया : ग्रामीणों ने बताई गैरहाजिर शिक्षक की सच्चाई, सस्पेंड कर बीएसए ने दिये जांच के आदेश
बलिया : जांच में खुली सहायक अध्यापक की पोल, बीएसए ने किया सस्पेंड