पहले मिस कॉल, फिर प्यार का नाटक, घर के कमरे में शॉर्ट ड्रेस में रिझाना और...

पहले मिस कॉल, फिर प्यार का नाटक, घर के कमरे में शॉर्ट ड्रेस में रिझाना और...

पहले मिस कॉल... प्यार का नाटक... फिर मुलाकात... घर के कमरे में शॉर्ट ड्रेस में रिझाना... और रेप का आरोप लगा कर पैसा वसूला जाता था...। यह मामला है यूपी के बुलंदशहर का। जितेंद्र, सोनू ठाकुर, अजीत फौजी, आकाश, सोनू और पूनम हनी ट्रैप के जरिए लड़कों को फंसाने का काम करते थे। गैंग का मुखिया रिटायर्ड फौजी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन लाख, 49 हजार 800 रुपये, पांच मोबाइल फोन, दो एक्सिस बैंक के चेक, 50 रुपये के स्टांप पर एक लिखित समझौतानुमा बरामद किया है।


लोगों को हनी ट्रैप में फंसाने और फिर मुकदमा दर्ज करने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने सेवानिवृत फौजी और एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से साढ़े तीन लाख रुपये नकदी और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपितों में से दो पर आठ-आठ अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम ने शनिवार को हनी ट्रैप गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया, कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में जिले के सलेमपुर थाना के गांव धतूरी निवासी सोनू ठाकुर उर्फ सोहन पाल पुत्र रघुवीर सिंह व सेवानिवृत्त फौजी अजीत पुत्र मोहर सिंह, खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव धरारी निवासी आकाश पुत्र प्रेमपाल व सोनू पुत्र हरीशचंद, शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बादशाहपुर पचदेई निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र महेन्द्र सिंह व शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रानऊ निवासी पूनम उर्फ प्रीति पत्नी चन्द्रवीर शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने तीन लाख 49 हजार 800 रुपये, पांच मोबाइल फोन, एक्सिस बैंक के दो चैक और पचास रुपये के स्टांप पर लिखा समझौता नामा बरामद हुआ है।

यह भी पढ़े Ballia News : ट्रक की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, युवक की दर्दनाक मौत

महिलाओं संग मिलकर फंसाता था लोगों को
यह गिरोह अपनी महिला साथियों के साथ मिलकर लोगों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर अपने पास बुलाते और फिर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी व मारपीट कर अवैध धन की उगाही करते हैं। कुछ दिन पहले गिरोह ने महिला साथी के जरिये थाना कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाया। उसे खुर्जा बुलाकर, पानी पिलाने के बहाने एक मकान में अंदर बुला लिया तभी महिला के कुछ साथी आ गए।

यह भी पढ़े Ballia News : मफलर को बनाया मौत का फंदा, पेड़ से लटका मिला युवक का शव

उनके द्वारा उस व्यक्ति को बंधक बनाकर गाली गलौज व मारपीट की गई और दुष्कर्म के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये ले लिए। इसका मुकदमा कोतवाली देहात पर दर्ज किया गया था। तभी से कोतवाली देहात पुलिस गिरोह के पीछे लगी थी। एसएसपी ने बताया कि इससे पहले गिरोह ने महिला साथी के जरिये इसी साल पांच जुलाई को थाना सलेमपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को भी फंसाया। यहां व्यक्ति की गाड़ी ग्राम गिनोरा से सिकंदराबाद के लिए बुक की तथा छह जुलाई को उस व्यक्ति द्वारा एक महिला को गाड़ी में बैठाकर जोखाबाद फैक्ट्री एरिया में पहुंचा दिया।

पानी पिलाने के बहाने कमरे में बुलाया था
महिला ने उस व्यक्ति को पानी पिलाने के बहाने कमरे में बुला लिया तभी तीन से चार लोग आ गए। व्यक्ति को बंधक बनाकर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और तीन लाख रुपये वसूल लिए। इस घटना का मुकदमा सलेमपुर थाने प दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपितों में जितेंद्र उर्फ जीतू और सोनू पर आठ-आठ अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सोनू ठाकुर उर्फ सोहनपाल पर चार, आकाश और पूनम उर्फ प्रीति पर तीन-तीन और सेवानिवृत फौजी अजीत पर दो अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : मफलर को बनाया मौत का फंदा, पेड़ से लटका मिला युवक का शव Ballia News : मफलर को बनाया मौत का फंदा, पेड़ से लटका मिला युवक का शव
Ballia News : उभांव थाना क्षेत्र के टंगुनिया गांव के बागीचे में बुधवार की सुबह एक युवक का शव आम...
महाकुम्भ से सम्बंधित फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, बलिया पुलिस ने लिया यह एक्शन
महाकुम्भ 2025 : 15 जनवरी को इन स्टेशनों से चलाई जायेगी 21 महाकुम्भ मेला विशेष ट्रेनें
15 जनवरी का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें Aaj Ka Rashifal
Ballia News : ई-रिक्शा पलटा, आधा दर्जन घायलों में एक गंभीर
बलिया पुलिस पर तस्करों ने किया फायर : 9 गोवंश और स्कार्पियो के साथ पिता-पुत्र समेत तीन रफ्तार
Ballia News : ट्रक की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, युवक की दर्दनाक मौत