सीएम योगी का बड़ा बयान : ज्ञानवापी साक्षात ‘विश्वनाथ' ही हैं, आज दूसरे शब्दों में लोग मस्जिद कहते हैं 

सीएम योगी का बड़ा बयान : ज्ञानवापी साक्षात ‘विश्वनाथ' ही हैं, आज दूसरे शब्दों में लोग मस्जिद कहते हैं 

Gyanvapi is Vishwanath : उपचुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से ज्ञानवापी पर बड़ा बयान दिया है। गोरखपुर में हिंदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा, ‘ज्ञानवापी साक्षात विश्वनाथ ही हैं।’ उन्होंने कहा कि इसे मस्जिद कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। भौतिकता ही एकता-अखंडता की बाधा है। ज्ञानवापी को आज लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि आचार्य शंकर जब अपने अद्धैत ज्ञान से परिपूर्ण होकर के आगे की साधना के लिए काशी आए तो यहां साक्षात भगवान विश्वनाथ ने उनकी परीक्षा ली। योगी ने कहा कि जब आदिशंकर ब्रह्ममूर्त में गंगा स्नान के लिए जा रहे होते हैं। तब भगवना सबसे अछूत कही जाने वाली जाति के व्यक्ति के रूप में उनके मार्ग में खड़े हो गए। ऐसे में आदिशंकर के मुंह से निकलता है मेरे मार्ग से हटो।

सीएम योगी ने कहा कि ऐसे में सामने एक चांडाल होता है वो एक प्रश्न पूछता है कि आप खुद को ज्ञान का मर्मज्ञ मानते हैं। आप किसको हटाना चाहते हैं? आप का ज्ञान इस भौतिक काया को देख रहा है या फिर इस भौतिक काया के अंदर बसे ब्रह्म को देख रहा है। अगर ब्रह्म सत्य है तो जो ब्रह्म आपके अंदर है, वही मेरे अंदर है। अगर आप इस ब्रह्म सत्य को जानकर के इस ब्रह्म को ठुकरा रहे हैं तो इसका मतलब आपका यह ज्ञान सत्य नहीं है। योगी ने कहा कि आदिशंकर आश्चर्यचकित रह गए कि एक चांडाल ऐसी बात कैसे बोल सकता।

सीएम योगी ने कहा कि इसके बाद आदिशंकर ने कहा कि आप कौन हैं? मैं जानना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि जिस ज्ञानवापी की साधना के लिए आप यहां चलकर आए हैं। मैं उसका साक्षात स्वरूप विश्वनाथ हूं। फिर आदिशंकर उनके सामने नतमस्तक होते हैं। जिसके बाद उन्हें पश्चाताप होता है कि यह जो भौतिक अस्पृश्यता है, यह साधना के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा है, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता और अंखडता की भी सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि इस बड़ी बाधा को अगर हमारे देश ने समझा होता तो यह कभी गुलाम नहीं होता।

यह भी पढ़े दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी आतिशी, चुनी गई विधायक दल की नेता

Post Comments

Comments

Latest News

शिक्षक और नेता ही नहीं, बाढ़ पीड़ितों के सच्चे मसीहा भी थे सुधाकर मिश्र शिक्षक और नेता ही नहीं, बाढ़ पीड़ितों के सच्चे मसीहा भी थे सुधाकर मिश्र
बलिया : पं. सुधाकर मिश्र सच्चे समाजसेवक तो थे ही, बाढ़ पीड़ितों के अनोखे हितैषी भी थे। गंगा की लहरों...
प्यार में लुट गई ! फोन पर शुरू हुई थी बात, शादी की कसमें और वादे
एक्‍ट्रेस के चक्‍कर में 3 IPS अधिकारी सस्‍पेंड, जानें पूरा मामला
पुल पर बाइक मिली, पर युवक का पता नहीं ; बलिया एसपी से भाई ने लगाई गुहार
UP DElEd 2024 : आज से करें यूपी डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन
Transfer list of Ballia Police : बलिया में सात दरोगा समेत 15 पुलिसकर्मियों को एसपी ने दी नई तैनाती
18 सितंबर 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल