शिक्षक को कमरे में मृत देख उड़े बच्चों के होश
कानपुर : बिल्हौर के बंजारन पुरवा गांव में करंट की चपेट में आने से एक दिव्यांग शिक्षक की मौत हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ, जब बच्चे पढ़ने के लिए उनके कमरे में पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई गांव निवासी दिव्यांग सुजान सिंह भदोरिया (55), जो ककवन थाना क्षेत्र के बंजारन पुरवा गांव में कालका मंदिर के पास बने एक कमरे में रहते थे। बच्चों को वहीं बुलाकर पढ़ाते थे। रविवार दोपहर, पंखे का तार लगाते समय करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। शाम को जब बच्चे पढ़ने के लिए उनके कमरे में पहुंचे, तब उन्हें घटना का पता चला।
ग्रामीणों ने पंखे का तार अलग कर शिक्षक के शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू की और विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार, सुजान सिंह काफी समय से गांव में अकेले रह रहे थे और बच्चों को पढ़ाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे।
Comments