यूपी में एक और रेल हादसा : दो हिस्सों में बंटी किसान एक्सप्रेस ट्रेन, पीछे रह गया एसी कोच ; देखें वीडियो
बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रविवार तड़के किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। यह ट्रेन फिरोजपुर से धनबाद जा रही थी। इसी दौरान बिजनौर में चलती ट्रेन की एसी बोगी अलग हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। टूटी बोगी में कई यात्री और यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी यात्रा कर रहे थे। आनन फानन में अभ्यर्थियों को स्थानीय पुलिस के ज़रिए परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया। फिलहाल रेलवे विभाग के कर्मचारी राहत कार्य मे जुटे है।
कपलिंग टूटने से ट्रेन के हुए दो हिस्से
यह हादसा आज सुबह 4 बजे स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच हुआ। किसान एक्सप्रेस पंजाब के फिरोजपुर से झारखंड के धनबाद के लिए निकली थी। ट्रेन के बिजनौर के स्योहारा स्टेशन से आगे बढ़ने पर अचानक एसी बोगी की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इसके चलते AC का एक बोगी का डिब्बा टूटकर स्टेशन पर खड़ा रहा जबकि एक्सप्रेस ट्रेन फर्राटे से चलकर 3-4 किमी आगे निकल गई। गनीमत रही कि बोगी में बैठे सभी यात्री सुरक्षित रहे।
उत्तर प्रदेश : बिजनौर में किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। तकनीकि दिक्कत से ऐसा हुआ। कैपलिंग जोड़कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। pic.twitter.com/Ftykn42Kqw
यह भी पढ़े महाकुम्भ से सम्बंधित फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, बलिया पुलिस ने लिया यह एक्शन— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 25, 2024
टूटी बोगी को जोड़ रहे हैं कर्मचारी
जब गार्ड से ट्रेन ड्राइवर का संपर्क नहीं हो पाया, तो इस हादसे के बारे में पता चला। जिसके बाद इसकी सूचना अफसरों को दी गई। जिसके बाद एसपी पूर्वी व भारी फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे के कर्मचारी टूटी बोगी को जोड़ रहे है। जल्द बोगी को जोड़कर रवाना कर दिया जायेगा।
Comments