बलिया DH से गायब युवती का सामने आया सच, ये हैै पूरा मामला ; देखें Video
बलिया : जिला अस्पताल की इमरजेंसी से गायब युवती की सूचना मिल गई है। क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा ने बयान जारी कर युवती के बारे में जानकारी दी है। युवती को सुसाइड केस में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बेहतर उपचार के लिए परिजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर चले गये। जहां युवती का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मनियर थाना क्षेत्र के चांदूपाकड गांव की एक 21 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की कोशिश किया था। परिजन उसे पीएचसी मनियर गए, जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर रहे थे। इसी बीच, परिजन बिना डॉक्टर को बताए ही बीएसटी व युवती को लेकर प्राइवेट एम्बुलेंस से कही चले गए।
उधर, इमरजेंसी के चिकित्सक ने मेमो पर बीएसटी लेकर मरीज को ले जाने का मामला दर्ज कर दिया। पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो सच सामने आ गया। क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा ने बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट कर दिया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments