पूर्व मंत्री से पांच लाख की धोखाधड़ी, बलिया निवासी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज

पूर्व मंत्री से पांच लाख की धोखाधड़ी, बलिया निवासी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज

बलिया : बी-फार्मा का मान्यता दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पूर्व मंत्री व सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राम आसरे विश्वकर्मा की तहरीर पर गडवार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली निवासी अनूप कुमार पांडेय पुत्र ओमप्रकाश पांडेय को बनाया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के खुरासों में संचालित राम बचन यादव महाविद्यालय फार्मेसी के पूर्व मंत्री राम आसरे प्रबंधक हैं। उन्होने 19 फरवरी को प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर कहा कि गड़वार थाना के हजौली गांव निवासी अनूप पाण्डेय अगस्त 2022 से जनवरी 2023 तक मेरे महविद्यालय फार्मेसी खुरासों में फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर नियुक्त थे। महाविद्यालय के प्रबंधक की ओर से फार्मेसी विभाग मे डी-फार्मा व बी-फार्मा संकाय के कार्यो को सम्पन्न कराने के लिए अनूप कुमार पांडेय को पीसीआई कार्यालय नई दिल्ली भेजा जाता था।

इसी क्रम में अनूप कुमार पांडेय को महाविद्यालय में बी-फार्मा की मान्यता से संबंधित पत्रावली जमा कराने के लिए पीसीआई कार्यालय नई दिल्ली भेजा गया था। अनूप कुमार पांडेय द्वारा बताया गया कि पीसीआई कार्यालय में मेरे परिचित अधिकारी है उनसे कहकर बी-फार्मा की मान्यता करा दूंगा। मान्यता के लिए अधिकारियों से वार्ता हो गई है। इसके लिए अधिकारी को पांच लाख रुपए देने होंगे।

यह भी पढ़े रील बनाने के चक्कर नदी में बह गई महिला... मासूम बच्ची चिल्लाती रही मम्मी-मम्मी, सामने आया खौफनाक Video

मैंने उनको बी-फार्मा की मान्यता कराने के लिए पांच लाख रुपए देकर नई दिल्ली भेज दिया। छह माह बाद जब मान्यता नहीं होने की जानकारी मुझे हुई तो पूछने पर उन्होंने बताया कि बात हुई हो गई है काम जल्दी हो जाएगा। अनूप पांडेय दो वर्ष तक यह अश्वसान देते रहे कि मान्यता आज हो जाएगा, कल हो जाएगा।  मैंने दबाव दिया कि बी-फार्मा मान्यता की कापी हमें दीजिए या पैसा वापस करिए तो वह महाविद्यालय छोड़कर गायब हो गए।

यह भी पढ़े यूपी में 11 IPS के तबादले, दो पुलिस कमिश्नर समेत कई एसपी बदले

अनूप पांडेय तब से आज तक न तो कॉलेज पर पढ़ाने आए और न संपर्क करने पर पैसा वापस किए। अब तो फोन भी नहीं उठा रहे है। इस मामले में गड़वार पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरूद्ध धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दिया है। 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

...तो अब बदल जायेगा बलिया नगर पालिका का नक्शा, देखें नया मानचित्र ...तो अब बदल जायेगा बलिया नगर पालिका का नक्शा, देखें नया मानचित्र
Ballia News : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगरपालिका परिषद, बलिया के विकास परियोजना के लिए भूमि उपलब्धता विस्तार करने,...
बलिया : पैरों का निशान किस जानवर का ? टेंशन में ग्रामीण... जांच में जुटा वन विभाग
बलिया में 3.5 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
17 April Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में बुर्जुग पर धारदार हथियार से हमला... खतरनाक हैं आरोपी
नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट का विरोध, ईडी और केन्द्र सरकार के खिलाफ बलिया में कांग्रेस का प्रदर्शन
चंद्रशेखर हॉफ मैराथन : प्रतिभागिता के लिए देश के अन्य राज्यों के साथ इंटरनेशल धावक भी पहुंचने लगे बलिया