पुलिस की गिरफ्त में आता देख फ्लाईओवर से कूदा बदमाश, मौत 

पुलिस की गिरफ्त में आता देख फ्लाईओवर से कूदा बदमाश, मौत 

नई दिल्ली : पुलिस की गिरफ्तारी से बचने की कीमत एक अपराधी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दिल्ली के यमुना पार इलाके में खुद को पुलिस की गिरफ्त में आता देख एक अपराधी ने फ्लाईओवर से छलांग दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने गुरुवार दोपहर को यमुना पार इलाके में शाहदरा फ्लाईओवर से कथित तौर पर कूदकर जान दे दी।

दिल्ली पुलिस जेल में बंद एक गैंगस्टर के साथ संबंध के संदेह में उसे गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जाकिर उर्फ ​​सोनू के रूप में हुई है। उनके खिलाफ 10 आपराधिक मामले दर्ज थे। उन्होंने बताया कि उस पर दिल्ली के पूर्वी हिस्से में जेल में बंद गैंगस्टर इरफान उर्फ ​​छेनू द्वारा चलाए जा रहे गिरोह का सदस्य होने का संदेह था। सोनू को चार अन्य संदिग्धों अफसर, नदीम, आबिद और शोएब के साथ शाहदरा फ्लाईओवर पर पकड़ा गया था, जब वे गुरुवार सुबह लगभग 10:30 बजे एक एसयूवी में यात्रा कर रहे थे।

एक अधिकारी के मुताबिक, जब पुलिस टीम उनकी स्कैनिंग कर रही थी, तभी जाकिर ने भागने की कोशिश की और फ्लाईओवर से छलांग लगा दी। कूदते समय उसने एक पेड़ की डाल पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसका हाथ फिसल गया और वह सड़क पर गिर गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी उसे जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े सनबीम बलिया के निदेशक को डिप्टी सीएम के हाथों मिला प्राइड ऑफ पूर्वांचल अवार्ड

आरोपियों के पास से ऑस्ट्रिया निर्मित एक रिवॉल्वर, सात राउंड जिंदा कारतूस, दो .30 बोर पिस्तौल और तीन देशी हथियार बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि ऐसा कहा गया था कि सोनू अवसाद रोधी दवाएं ले रहा था, लेकिन इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़े गोली लगने से AAP विधायक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Post Comments

Comments

Latest News

महाकुम्भ से सम्बंधित फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, बलिया पुलिस ने लिया यह एक्शन महाकुम्भ से सम्बंधित फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, बलिया पुलिस ने लिया यह एक्शन
Ballia News : फेसबुक पर महाकुम्भ मेले के सम्बन्ध में भ्रामक पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया है।...
महाकुम्भ 2025 : 15 जनवरी को इन स्टेशनों से चलाई जायेगी 21 महाकुम्भ मेला विशेष ट्रेनें
15 जनवरी का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें Aaj Ka Rashifal
Ballia News : ई-रिक्शा पलटा, आधा दर्जन घायलों में एक गंभीर
बलिया पुलिस पर तस्करों ने किया फायर : 9 गोवंश और स्कार्पियो के साथ पिता-पुत्र समेत तीन रफ्तार
Ballia News : ट्रक की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, युवक की दर्दनाक मौत
बलिया में ठंड का कहर, 8वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद