बलिया : भाजयुमो नेता की शिकायत पर दरोगा सस्पेंड
बलिया : भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष प्रिंस सिंह सोलंकी की शिकायत पर फेफना थाने के दरोगा अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मंडल अध्यक्ष प्रिंस सिंह सोलंकी ने प्रभारी मंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में फेफना थाने के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार के खिलाफ आरोप लगाया था। बताया था कि सागरपाली में उनके मकान का निर्माण चल रहा था।
इसमें दस ट्रैक्टर मिट्टी की जरूरत पड़ने पर खनन विभाग से मंजूरी लेने के बाद सोमवार को वह मिट्टी मंगवा रहे थे। आरोप है कि पुलिस ने उनकी गाड़ियों को जप्त कर लिया और गाड़ियां छुड़ाने पहुंचे भाजयुमो नेता के साथ भी अभद्रता की। उन्होंने सात हजार रुपए की घूस लेकर गाड़ियां छोड़ने का आरोप लगाया। कार्यकर्ता की शिकायत पर प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने एसपी विक्रांत वीर से आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था। इस सम्बंध में प्रथम दृष्टया शिकायत पुष्टित होने पर सम्बंधित दरोगा को सस्पेंड किया गया है। क्षेत्राधिकारी श्यामकांत ने एसआई अजय कुमार के निलंबन की पुष्टि की।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments