पत्नी से झगड़ा के बाद मौत की राह पर निकले युवक को बलिया पुलिस ने दिया नया जीवन
Ballia News : उभांव पुलिस की सतर्कता से एक व्यक्ति को नया जीवन मिला है। सूचना के साथ एक्शनमोड में आई पुलिस तत्काल प्वाइंट पर पहुंची और उस शख्स को प्राण त्यागने से पहले रोक ली, जो घाघरा में छलांग लगाने के लिए पुल पर पहुंचा था।
26 दिसंबर 2023 की शाम करीब 6 बजे प्रभारी निरीक्षक उभांव के सीयूजी नंबर पर मर्यादपुर से जरिये दूरभाष सूचना मिली कि एक व्यक्ति पत्नी से झगड़ा कर देवरिया गांव घाघरा पुल पर आत्महत्या करने के लिए गया है। सूचना के बारे में तुर्तीपार पुल के पास पिकेट ड्यूटी पर तैनात आरक्षीगण को प्रभारी निरीक्षक उभांव डीके श्रीवास्तव ने तत्काल जरिये दूरभाष अलर्ट किया।
तुर्तीपार पुल के पास पिकेट ड्यूटी पर तैनात आरक्षी उपेंद्र यादव एवं आरक्षी अनिल सिंह थाना उभांव ने तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति जो आत्महत्या के लिए घाघरा नदी के पुल पर मौजूद था, उसे रोक लिया। पूछताछ में वह अपना नाम व पता बतापा। मऊ जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवक ने पुलिस को बताया कि पत्नी से झगड़ा होने के कारण वह मानसिक अवसाद में आकर आत्महत्या के लिए आया था।
यदि पुलिस द्वारा नहीं पकड़ा गया होता तो नदी में कूदकर आत्महत्या कर लेता। युवक के परिजनों को ग्राम प्रधान के माध्यम से सूचना दी गई। परिजन पहुंचे और उनकी उपस्थिति में युवक को समझा बुझाकर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में उन्हें सौंप दिया गया। युवक के परिजनों ने उभांव पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक किये गये इस मानवीय कार्य की सरहाना कर आभार व्यक्त किया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments